प्रेस क्लब के साथ एस्टर पब्लिक स्कूल का मैत्री क्रिकेट मैच, एस्टर बना विजेता
ग्रेटर नोएडा : एस्टर पब्लिक स्कूल के मैदान पर आज एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन प्रेस क्लब ग्रेटर नोएडा एवं एस्टर पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के मध्य खेला गया। प्रेस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेस क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में खेलकर 7 विकेट खोया और 176 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान में उतरी प्रतिद्वंदी एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम ने 14 ओवर में ही लक्ष्य पार करते हुए 179 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। प्रेस क्लब की टीम में सबसे ज्यादा रन नवीन भाटी , 40 गेंद खेल कर 61 रन बनाएं एवं भूपेश ठाकुर ने 40 बॉल खेल का 33 रन बनाए। एस्टर के भीम सिंह त्यागी ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके एवं नीरज कुमार ने 4 ओवर में 21 रन दिए। एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम में सबसे ज्यादा रन भीम सिंह ने 85 रन 39 बॉल में नॉटआउट रहे। नीरज कुमार ने 4 गेंद में 18 रन बनाए। मैन आफ द मैच भीम सिंह त्यागी रहे। मैच के दौरान एस्टर टीम में कप्तान जयवीर डागर, कोऑर्डिनेटर अफजल अहमद भी मौजूद रहे।