बिजली कर्मचारियों से मारपीट ,धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में स्थित बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 1 ग्राम प्रधान ने जबरन पहले उनके साथ गाली-गलौज किया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर बिजली सब स्टेशन पहुंच गए। जहां पर मौजूद बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। उसके बाद सरकारी दस्तावेज को फाड़ दिया जिससे नाराज होकर बिजली कर्मचारी धरने पर बैठ गए। और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बिजली कर्मचारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है जब तक बिजली सप्लाई भी ठप कर दी जाएगी।
– ग्रेटर नोएडा के दनकौर बिजली सब स्टेशन मैं तैनात कर्मचारियों का आरोप है कि देर रात हुई बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। जिससे नाराज होकर गांव के प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले बिजली कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की और उसके बाद बिजली सभी स्टेशन पर पहुंचकर बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की और सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया गया। जिससे नाराज होकर बिजली कर्मचारी धरने पर बैठ गए। बिजली अधिकारियों का कहना है कि मारपीट करने वाले और गाली गलौज करने वालों के खिलाफ दनकौर कोतवाली में
लिखित शिकायत दे दी गई है
– बिजली विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है। तब तक बिजली सब स्टेशन में से बिजली सप्लाई ठप रहेगी। बिजली कर्मचारियों की धरने पर चले जाने के बाद एक तरफ जहां लोगों को बिजली न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं बिजली कर्मचारियों का साफ तौर पर कहना है कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे ताकि बिजली कर्मचारी आसानी से अपने कामों पर लौट सरकार अपना काम जारी रख सकें ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।