संगत-पंगत मेडिकल विंग द्वारा कल 23 अगस्त को नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : संगत पंगत की मेडिकल विंग द्वारा ग्रेटर नोएडा से सटे आसपास के गावों में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में कल 23 अगस्त को हल्द्वानी मोड़ में बाल उदय विद्यालय के पास सुबह 11 बजे से शिविर लगाया जायेगा। टीम के सहयोगी संजय श्रीवास्तव नौटी ने बताया आने वाले दिनों में संगत पंगत द्वारा ग्रेटर नोएडा के आस -पास के ग्रामीण इलाकों में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव नौटी ने बताया संगत पंगत मेडिकल टीम की एम्बुलेंस लाइफ ऑफ़ व्हील एसआईएस सिक्योरिटी ग्रुप इंटरप्राइजेज द्वारा दिया गया है। ए एम्बुलेंस में एक पुरुष और एक महिला डाक्टर मौजूद रहते हैं। इसके साथ ही एम्बुलेंस में लैब भी है। जिसमे डाक्टर का परामर्श, खून जाँच, शुगर जांच, रक्तचाप जांच और उपलब्ध दवा नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। यह कार्य संगत पंगत मेडिकल टीम के मुख्य राष्ट्रीय संयोजिका डाक्टर रेनू वर्मा और अतुल वर्मा के देखरेख में होता है !
इससे पहले 9 अगस्त को साकीपुर,11 अगस्त को तुगलपुर, 18 अगस्त को सूरजपुर लकनावली मोड़ के अम्बेडकर पार्क में शिविर लगाया गया था। जिसमे अंजू श्रीवास्तव , जितेन्द्र भाटी, बाबू भाई लक्ष्मी डेरी, धर्मवीर भाटी और राम अवतार ने स्थान व प्रचार में सहयोग किया।