गूगल मैप पे दिखेंगी बनारस की गलियां
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के बाद वाराणसी में और विकास की उम्मीद जग गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के धार्मिक पर्यटन से प्रदेश के शहरों को जोड़ने पर मंथन की तैयारी चल रही है। देश और दुनिया के पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे वाराणसी को गूगल मैप के जरिए प्रदेश के धार्मिक स्थलों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए काशी, प्रयागराज, श्रृंगेरपुर, चित्रकूट और अयोध्या के बीच आने वाले सभी राजमार्गों को जोड़कर एक लिंक मार्ग के जरिए धार्मिक सर्किट बनाने का रोडमैप तैयार होगा।
★ गूगल मैप पे दिखेंगी बनारस की गलियां :—
गूगल मैप में वाराणसी के धार्मिक पर्यटन के साथ ही अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट सहित अन्य शहरों से जुड़ाव को बताया जाएगा। पर्यटन विभाग ने वाराणसी को धार्मिक पर्यटन वाले शहरों के साथ गूगल मैप पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है। गूगल मैप पर इस सर्किट को हाईलाइट किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन विभाग धार्मिक शहरों से वाराणसी से जुड़ाव के जरिए पर्यटकों को रिझाएगा। अधिकारियों की मानें तो धार्मिक पर्यटन पर आने वालों को वाराणसी से जुड़ाव के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में भगवान राम, कृष्ण, गौतम बुद्ध सहित अन्य महापुरुषों के काशी से जुड़ाव को वेबसाइट के जरिए बताया जाएगा।
धर्मार्थ कार्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ धार्मिक सर्किट को लेकर बैठक की जाएगी। इसमें इन सभी धार्मिक शहरों को एक दूसरे से जोड़कर श्रद्धालुओं के आवागमन को सरल और आकर्षक बनाने पर रणनीति बनेगी। मथुरा, अयोध्या और काशी के बीच ऐतिहासिक और धार्मिक जुड़ाव है।