अधिकारों को लेकर किसानों ने किया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण घेराव
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर के सैकड़ों किसानों ने किसान नेता मनवीर भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया है।
किसानों ने प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित भूमि का 10 प्रतिशत विकसित भूमि न देने , 64 प्रतिशत मुआवजा देने में हो रही देरी से नाराज़ सैकड़ों किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया।
किसानों का आरोप है कि जब तक उनकली मांग नहीं मानी जाएगा उनकी लड़ाई जारी रहेगी। बढ़ा हुआ मुआवजा व 10 प्रतिशत विकसित भूमि न मिलने तथा अन्य समस्याओं को लेकर आज किसानों ने प्राधिकरण का घेराव किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल प्राधिकरण के आस-पास तैनात रहा। किसान नेता मनवीर भाटी ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है तथा उनके अधिकारों को उन्हें नहीं दे रहा है।