सामाजिक कार्यों से रूबरू हुई एनसीसी की छात्राएं
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के परिसर में 31वीं यू.पी.गर्ल्स वटालियन एन.सी.सी.के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद शर्मा के नेतृत्व में कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैडेट के दूसरे दिन एन.सी.सी की छात्राओं को सामाजिक कार्यो से सम्बन्धित विविध क्रियाकलापों को करवाया गया जिसका उद्देश्य छात्राओं में समाज के प्रति दायित्व निर्वहन करने एवं अधिकारों के प्रति सचेष्ट रहने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे समाज में वेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए समाज में आने वाली चुनौतियों का सहजतापूर्वक सामना कर सके साथ ही साथ सुव्यवस्थित सामाजिक जीवन के लिए नया मार्ग प्रशस्त कर सके। समाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों से समाज को निजात दिला सके, जिससे समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। शिविर में उपस्थित छात्राओं ने अपने -अपने विभिन्न सामाजिक अनुभवों को भी साझा किया सब ने संकल्प दोहराया कि वे सब एक होकर समाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक भी करेगीं।