NVSP या Voter Help Line के माध्यम से कर सकते हैं मतदाता अपने फोटो पहचान पत्र डाउनलोड
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।
28 फरवरी 2021 तक NVSP या Voter Help Line के माध्यम से कर सकते हैं मतदाता अपने फोटो पहचान पत्र डाउनलोड।
गौतम बुद्ध नगर 02 फरवरी 2021
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर वंदिता श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 25 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक के लिए ई-ईपिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर फरवरी 2021 के अंत तक के लिए विस्तारित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित अवधि में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 में सम्मिलित किए गए नए मतदाताओं द्वारा Play Store से NVSP या Voter Helpline से अपने-अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिए यदि आपके पास वोटर आई कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं है, तो आप उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है, फिलहाल यह सुविधा नए वोटर्स के लिए प्रारंभ की गई है। ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर भारत निर्वाचन आयोग से लिंक करना होगा तत्पश्चात ही वोटर आईडी डाउनलोड हो पाएगा।
उन्होंने 1 जनवरी 2021 के आधार पर कराए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सम्मिलित किए गए सभी मतदाताओं से यह भी अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए ई-ईपिक कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 28 फरवरी 2021 तक अपने अपने ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।