अवैध रूप से पशु भर कर ले जा रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार
प्रेस विज्ञप्ति —
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अवैध रूप से भरकर पशु ले जा रहे 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 कटरे, 04 भैंस व टाटा 407 गाड़ी बरामद।
दिनांक 02/02/21 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध रूप से भरकर पशु ले जा रहे 04 अभियुक्त 1.फिरोज पुत्र अयूब 2.आदिल पुत्र इकबाल 3.रईस पुत्र जमील 4.काला पुत्र आस मोहम्मद निवासी मौ0 आजादनगर थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के केंची की पुलिया चौराहे से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 03 कटरे, 04 भैंस व टाटा 407 गाड़ी UP16ET5057 बरामद कि गई है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. फिरोज पुत्र अयूब निवासी मौ0 आजादनगर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर।
2. आदिल पुत्र इकबाल निवासी मौ0 आजादनगर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर।
3.रईस पुत्र जामिल निवासी मौ0 आजादनगर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर।
4.कला पुत्र आश मोहम्मद निवासी मौ0 आजादनगर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0स0 23/21 धारा 3/11 पशु क्रुरता निवारक अधि0 थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
03 कटरे, 04 भैंस व गाड़ी टाटा 407 UP16ET5057
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर