गुर्जर समाज के विभिन्न संगठनों ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया
ग्रेटर नोएडा: ग्राम रोज़ा जलालपुर में गुर्जर समाज के विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने पंचायत का आयोजन किया और गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के साथ किए गए दुर्व्यवहार मारपीट की निंदा की बीजेपी द्वारा संविधान को लगातार कुचला जा रहा है किसानों पर हो रहे अत्याचार के लिए निंदा प्रस्ताव किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की एनसीआर का पूरा गुर्जर समाज किसान आंदोलन के साथ है राकेश टिकैत जी के साथ है और गुर्जर समाज का प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर आंदोलन में समर्थन पत्र देगा और जब तक और केंद्र सरकार किसानों पर थोपे गए तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराज सिंह नंबरदार व वीर सिंह नागर संयुक्त रूप से की और आंदोलन में अब तक शहीद हुए 160 से ज्यादा किसान भाइयों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी , डा रूपेश वर्मा जी किसान सभा, योगेंद्र भाटी जिला अध्यक्ष अमित कसाना अमित बसोया राकेश कसाना भागीरथ सांखला जगबीर नंबरदार महेश भाटी मनोज भाटी देवेंद्र मुखिया विनीत भाटी जी सुरेंद्र भाटी डा जगबीर सिंह डॉक्टर बिल्लू भाटी जी निरंकार सिंह उदय सिंह सेवाराम नागर वीरेंद्र चौधरी सतेंद्र भाटी राहुल गुर्जर अनिल नागर अनिल नागर बेबी नागर राकेश नागर मटरू गुर्जर रजनीश बैंसला अनुज बैंसला सुनील भाटी विक्रम गुर्जर सौरव यादव मिंटू मावी अतर सिंह आदि साथी उपस्थित रहेl