किडनी  ट्रांसप्लांट मामले में वांटेड दो बांग्लादेश गिरफ्तार 

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य

थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा किडनी ट्रांसप्लान्ट मामले मे वांछित 02 बांग्लादेशी अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 28.01.2021 को थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा किडनी ट्रांसप्लान्ट मामले मे वांछित 02 बांग्लादेशी अभियुक्त 1. मौ0 कबीर हुसैन पुत्र स्व0 मोहराज हल्दर निवासी मोहिस कंडी बाग नं0 07 पोस्ट कथालिया थाना कथालिया जिला झलाकटी बग्लादेश 2. मौ0 सगीर हुसैन पुत्र स्व0 मोहराज हल्दर निवासी मोहिस कंडी बाग नं0 07 पोस्ट कथालिया थाना कथालिया जिला झलाकटी बग्लादेश को थाना क्षेत्र के होटल जीयू-04 गेस्ट हाउस सेक्टर 71 से गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 18.01.2021 को प्राप्त डायल 112 पर कॉलर अहमद शरीफ पुत्र समशुलहक निवासी गदादर थाना जकीगंज जिला सलैट, बांगलादेश द्वारा जबरदस्ती किडनी डोनेशन हेतु दबाव दिये जाने की सूचना पर थाना फेस 3 पुलिस द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर जांच हेतु भेजे गये पत्र की जांच उपरान्त दिनांक 21.01.2021 में डा0 शशि कुमारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्तगण 1. डोनर अहमद शरीफ पुत्र समशुलहक ग्राम गददादर पोस्ट बिरसरी थाना जवीगंज जिला स्लेट बंगालादेश 2. पैसेन्ट मौहम्मद कबीर हुसैन पुत्र मोहराज निवासी मोहिस कंडी बाग नं0 07 कथालिया 3. अटेंडेड मौहम्मद सगीर पता अज्ञात 4. ट्रैवल एजेट अब्दुल मनान पुत्र रफता खान निवासी विजयनगर बिलटसा जिला ब्राह्मण बढ़िया बंगालादेश 5. रिसीवर ध्फैसीलेटर बाजुलहक पुत्र अमीरुलहक निवासी हबीबपुर महमूदपुर थाना बरहडिया जिला सिवान बिहार वर्तमान पता फ्लैट नं0 एफ 203/8एम शाहिनबाग दिल्ली के विरूद्ध मु0अ0स0 81/2021 धारा 420/468/471/474/120बी भादवि व धारा 19/20 ट्रान्सप्लान्टेशन ऑफ हयूमन ओरगन अधिनियम 1994 व धारा 14 फोरनर्स एक्ट ,1946 पंजीकृत कराया गया है।
अभियुक्त ट्रैवल एजेट अब्दुल मनान पुत्र रफता खान निवासी विजयनगर बिलटसा जिला ब्राह्मण बढ़िया बंगालादेश द्वारा बांगलादेशी नागरिको की किडनी व अन्य ओर्गन ट्रांसप्लान्ट कराने के लिये डोनर को रूपयो का लालच देकर पेसेन्ट व डोनर के मध्य रिश्तेदारी के फर्जी कागजत तैयार कर ट्रांसप्लान्ट हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर भेजा जाता है व पेसेन्ट व डोनर के पासपोर्ट पर मेडिकल वीजा भी अन्य शहरो का बनवाया जाता है

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. मौ0 कबीर हुसैन पुत्र स्व0 मोहराज हल्दर निवासी मोहिस कंडी बाग नं0 07 पोस्ट कथालिया थाना कथालिया जिला झलाकटी बंग्लादेश।
2. मौ0 सगीर हुसैन पुत्र स्व0 मोहराज हल्दर निवासी मोहिस कंडी बाग नं0 07 पोस्ट कथालिया थाना कथालिया जिला झलाकटी बंग्लादेश।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0स0 81/2021 धारा 420/468/471/474/120बी भादवि व धारा 19/20 ट्रान्सप्लान्टेशन ऑफ हयूमन ओरगन अधिनियम 1994 व धारा 14 फोरनर्स एक्ट ,1946 थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर।

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

यह भी देखे:-

गुंडा प्रवृत्ति के इन 22 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही
सम्राट मिहिर भोज मूर्ति शिलापट्ट पर कालिख पोतने के मामले में दो और गिरफ्तार 
बंद मकानों में सेंध लगाने वाला चोर गिरफ्तार 
लाखों की अवैध शराब से लदा ट्रक पकड़ा
दिवाली से पहले प्रोफ़ेसर के घर चोरों ने लगाई सेंध
चोरी कर बदल दी बाईक की सूरत
मनी एक्सचेंजर को बहाने से बुलाकर लूट
बी.टेक छात्रों का घर से चार लैपटॉप चोरी
सेंधमारी कर दर्जी की दूकान से हज़ारों के कपड़े चोरी
दो रूपये के सिक्के की मदद से बदमाश लूट लेते थे ट्रेन
पुलिसकर्मी बताकर कब्जे में ली गाड़ी, फिर हो गए फरार
लाखों रूपये से भरे एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश
सेक्टर - 58 पुलिस ने जुए के अड्डे का किया भंडाफोड़, 10 जुआरी गिरफ्तारी
बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को मारी गोली, हालत नाजुक
बिल्लू दुजाना गैंग का सदस्य गिरफ्तार, अवैध तमंचा कारतूस बरामद
दो प्रॉपर्टी डीलर को मौत के घाट उतारने वाले तीन इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल, 7 बदमाशों से हु...