हैकाथाॅन में शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों को प्रथम पुरस्कार
शारदा विश्वविद्यालय और ग्रेनो अथाॅरिटी के संयुक्त हैकाथाॅन कार्यक्रम में स्टूडेंटस ने एक से बढकर एक आडियाज दिए। सबसे उम्दा आडिया देने पर स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी के छात्रों की अलफा टीम को प्रथम पुरस्कार 1 रूपये दिए गए। ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने टीम की ओर से सुधांशु को चेक दिए।
शारदा विवि के स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी के डीन प्रो. परमानंद ने बताया कि गेटर नोएडा को और सुंदर व सुव्यवस्थित कैसे बनाएं, इसको लेकर अथाॅरिटी के साथ मिलकर तीसरा हैकाथाॅन का आयोजन किया गया। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए हमलोगों ने आॅनलाइन प्लेटफाॅर्म पर कार्यक्रम करने का फैसला लिया। इस बार स्मार्ट सिटीज एंड गवर्नेंस के तहत स्मार्ट सेफटी, सिक्युरिटी और सर्विलांस दूसरा स्मार्ट हेल्थकेयर एंड हाइजीन के तहत स्थायी सुविधाओं और सुविधाओं के डिजाइन और तीसरा स्मार्ट टांसपोर्टेशन एंड पलूशन कंटोल को लेकर थीम्स रखा गया है। इसके तहत इंजीनियरिंग के सेकंड इयर के छात्र सुधांशु, प्रांजल कुमार और अनिरूदृधा की टीम ने पहला पुरस्कार जीता। इस टीम के सदस्यों ने बताया कि कैसे हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है साथ ही इन्होंने बताया कि कैसे बडी मात्रा में हवा को साफ कर पोल पर विज्ञापन लगाकर कमाई की जा सकती है। हमलोगों ने प्रत्येक थीम्स के तहत पांच प्राइज दिए। इसमें भागीदारी करने एपीजे स्कूल को फस्र्ट प्राइज से नवाजा गया और अन्य स्कूली बच्चों को अवाॅर्ड देकर उनको प्रोत्साहित किया गया।