ग्रेटर नोएडा के 30वें स्थापना दिवस पर एक्टिव सिटिज़न टीम सम्मानित, कोरोना काल में किया था सराहनीय कार्य
ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा के लिए सम्मानित किया गया। आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के 30 वे स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कोरोनकाल के दौरान की गई सेवा के लिए एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्यों सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी और मनोज गर्ग को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के लिए एक्टिव सिटीज़न टीम ने समस्त ऑथोरिटी विशेषकर सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण जी, एसीईओ श्री के के गुप्ता जी, एसीईओ श्री दीप चंद्रा जी, OSD श्री शिव प्रताप शुक्ला जी, जीएम प्रोजेक्ट पी के कौशिक जी, DGM श्री राजेंद्र भाटी जी श्री श्रीपाल भाटी जी श्री ख़ज़ाना सिंह जी, व सभी सीनियर मैनेजर व मैनेजरों और सहायक प्रबंधकों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया।