गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर , चलाया विशेष सघन चेकिंग अभियान
पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस अलर्ट पर- गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस के द्वारा संचालित किया जा रहा है विशेष सघन चेकिंग- पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिस टीम के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संचालित होटलों की विशेष चेकिंग- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की संपूर्ण पुलिस अलर्ट पर है।पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस टीम के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संचालित होटलों रेस्टोरेंट्स का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गहन सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मार्गों पर भी संचालित वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।