37 वें दिन मकोड़ा के ग्रामीणों ने खेतों पर किया भागवत गीता पाठ, ग्रेनो प्राधिकरण के कब्जे की कार्यवाही का कर रहे हैं विरोध
ग्रेटर नोएडा : ग्राम मकोड़ा के किसानो ने श्री संजय भाटी व डॉक्टर यतिंदर भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा जबरन क़ब्ज़े की कार्यवाही के विरोध में अपने खेतों पर भागवत गीता का पाठ श्री सुग्रीव भगत जी के द्वारा समस्त ग्रामवासियों ने किया मंत्रोउच्चारण से सारा वातावरण महक उठा और सारे वातावरण सारा वातावरण महक उठा, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें सेकडो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौक़े पर निशांत मकोड़ा ने कहा की प्राधिकरण किसानो के साथ अन्याय कर रहा है, जबरन क़ब्ज़े की कोशिश की जा रही है जबकि गाँव का अधिग्रहण मान्नेय उच्चतम न्यायालय दुआरा 15/04/2011 में रद्द किया जा चुका है ! इस मौक़े पर श्री सुधीर प्रधान , श्री राजकुमार प्रधान , श्री नरेंद्र भाटी , श्री विजेंदर सिंह आर्य जी ,श्री प्रताप भाटी,श्री वीरेश आर्य जी, जागीर भाटी,श्री वेदप्रकाश , श्रीआज़ाद भाटी, श्री करिशनपाल , श्री सर्वश भाटी , श्री सत्यप्रकाश भाटी , श्री रामकुमार भाटी , श्री मनोज भाटी ,श्री धीरे भाटी ,, श्री जय भाटी , श्री मिंटू भाटी ऐडवोकेट , श्री अमित भाटी ऐडवोकेट, श्री कपिल भाटी ऐडवोकेट, श्री संजय भाटी , श्री कुलदीप भाटी , नीर भाटी , श्री श्री ईश्वर भाटी ,श्री शुशील भाटी , श्री सतीश भाटी , श्री डब्बू भाटी , श्री रवि मास्टर जी , अभिषेक भाटी , श्री लीलू मास्टर जी , श्री प्रमोद भाटी , श्री सतीश भाटी, पंकज भाटी ,श्री अजब भाटी , श्री अभिषेक भाटी व अर्पण भाटी , गोलू , भाटी ,हरिंडेर भाटी , पवन भाटी सेकडो की संख्या मैं ग्रामीण उपस्थित रहे !