जी.एन.आइ.ओ.टी. एमबीए इंस्टिट्यूट मे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू
ग्रेटर नोएडा : जी.एन.आइ.ओ.टी. एम बी ए इंस्टिट्यूट में आज से एक सप्ताह का – “प्रश्नावली विकास और विश्लेषण तकनीक” पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभांरभ किया गया I
जी.एन.आइ.ओ.टी. एम् बी ए इंस्टिट्यूट 19 जनवरी से 25 जनवरी 2021 तक “प्रश्नावली विकास और विश्लेषण तकनीक” विषय पर एक सप्ताह के संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। एफडीपी के मुख्य वक्ता डॉ. प्रतिक्षा तिवारी, संकाय, प्रबंधन विभाग, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज है I
सत्र का शुभारम्भ डॉ अंकिता श्रीवास्तव ने डॉ प्राणवीर सिंह डायरेक्टर जनरल एवं डॉ सविता मोहन डायरेक्टर एम् बी ए इंस्टिट्यूट के स्वागत उद्बोधन के साथ किया I
सभी गणमान्य उपस्थित व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह में भाग लिया और माता सरस्वती की वंदना की
डॉ. सविता मोहन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें फलदायक शिक्षा के लिए जगाया।
इसके बाद प्रतिभागियों ने डॉ प्राणवीर सिंह द्वारा दिए गए ज्ञान का लाभ उठाया। सत्र को डॉ. प्रतिक्षा तिवारी द्वारा दिए गए सत्र को आगे बढ़ाया गया , इस आयोजन के अंत में डॉ अविजित डे, हेड एम बी ए ने प्रतिभागियो को संबोधित किया और शुभकामनाएं दी I पहले दिन 65 से अधिक सदस्य एफडीपी में शामिल हुए।