कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के तहत GIMS व शारदा अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित, लोगों  में दिखा खासा उत्साह   

ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर नोएडा के GIMS,शारदा अस्पताल, पीएचसी बिसरख , भंगेल व कैलाश अस्पताल नोएडा में कोरोना वैक्सीन स्वास्थ कर्मियों को लगाया गया । 
GIMS संस्थान मे आज कुल 99 पंजीकृत लोगो मे से 79 चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण  किया गया .

इधर शारदा अस्पताल में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान को हरी झंडी दिखाई। इसके तत्काल बाद शारदा अस्पताल में डेंटल काॅलेज के डीन डाॅ. एम. सिद्धार्थ   ने 11:15 बजे टीका लगवाया। इसके बाद उन्हें ऑब्जरवेशन  में लाया गया। सबने इस ऐतिहासिक मौके पर ताली बजाकर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार ने पौधे देकर उनका स्वागत किया। डाॅ. एम. सिदृदधार्थ  ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना को हराने में कारगर है। वैक्सीनेशन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। सभी लोग टीका लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसको लेकर किसी तरह का भ्रम ना पालें।
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन को लेकर शारदा अस्पताल में शनिवार सुबह 9 बजे ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। इसके बाद सीएचसी दनकौर डाॅ. नरेंद्र तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लिस्ट को वेरीफाई किया। सबसे पहला नाम स्कूल ऑफ़  डेंटल साइंस डेंटल काॅलेज के डीन डाॅ. एम. सिद्धार्थ  ने अपनी सारी औपचारिकाताएं पूरी की। फोटो आईडी दिखाने के बाद उन्हें वैक्सीनेशन रूम में भेजा गया। वहां टीका लगने के बाद बाहर आते समय अस्पताल के एमएस डाॅ. आशुतोष निरंजन समेत सरकारी महकमे के अधिकारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें ऑब्जरवेशन  रूम में 30 मिनट तक रखा गया। कोई दिक्कत या तकलीफ न होने पर उन्हें वहां से विदा किया गया। अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने उन्हें असली हीरो बताया। इसके बाद दूसरे नंबर पर डाॅ. शैलेश को वैक्सीनेशन दिया गया। ऑब्ज़र्वेशन  रूम से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में डाॅ. सिद्धार्थ  ने बताया कि पहली वैक्सीन  लगने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। कोरोना वैक्सीन के लेकर फैलाए जा रहे भ्रम एवं डर को लेकर कहा कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि डर के आगे ही जीत होती है। इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। उन्होंने तमाम लोगों से अपील की कि अपनी बारी आने पर सूई जरूर लगवाएं, ताकि बीमारी से बचा जा सके। तीसरे नंबर पर वैक्सिनेशन करने पहुंचीं डाॅ. पल्लवी ने बताया कि मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है। वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं हुई। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए।

इस मौके पर शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाॅ. आशुतोष निरंजन ने कहा कि हमलोगों ने सभी तरह की तैयारियां की थी। इसके तहह इमरजेंसी मेडिसीन के प्रमुख डाॅ. एम. सी. मिश्रा के लीडरशिप में डाॅक्टरों और नर्सों की पूरी टीम तैनात है। यदि किसी को कोई भी दिक्कत होती तो हमारे एक्सपर्ट उसे हैंडल करने में सक्षम थे। हमने ऑब्जरवेशन  रूम के बाहर भी 10 डाॅक्टरों की टीम तैनात की थी। इसके अलावा आईसीयू में भी बेर्ड रिजर्व रखे गए थे। अस्पताल के प्रवक्ता डाॅ. अजीत कुमार ने बताया कि सरकारी मेडिकल टीम को मदद करने और पूरी व्यवस्था देखने के लिए करीब 100 से ज्यादा स्टाफ तैनात रहे। वैक्सीनेशन के बाद किसी को कोई दिक्कत या अन्य तरह की परेशानियां नहीं आईं।

यह भी देखे:-

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर किया गया औचक निरीक्षण
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने ढिलाई नहीं बरतने की अपील की, कहा- लॉकडाउन की जरूरत नहीं
सांसद डॉ महेश शर्मा  ने 06 आक्सीजन सिलेंडर और छह पल्स ऑक्सिमिटर सहित अन्य जरूरी सामान नगर पंचायत बिल...
विधायक तेजपाल सिंह नागर ने उठाई दादरी में ट्रॉमा सेंटर व मैटरनिटी सेंटर बनाए जाने की मांग
गंभीर बीमारी से जूझ रही 16 साल की बच्ची को शारदा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने दिया नया जीवन
शारदा अस्पताल में विश्व आपातकालीन चिकित्सा दिवस मनाया, सीपीआर का दिया प्रशिक्षण
CORONA UPDATE: जानिए क्या है आज का गौतमबुद्ध नगर का हाल
बी० पी ० बी ०डी ० इंटरनेशनल एकेडमी में बाल दिवस के उपलक्ष में खेलोत्सव का आयोजन
T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया की जर्सी का हुआ अनावरण
आइटीएस डेंटल कॉलेज में IACDI की कार्यशाला, छात्रों ने सीखा मरीजों के मुस्कान निखारने की तकनीक
आखिर फेफड़े क्यों हो जाते हैं काले? जानिए इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
हृदय स्वास्थ्य पर जागरुकता बढ़ाने के लिए यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा ने किया साइक्लोथॉन का आयोजन
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का विस्फोट जारी, जानिए आज का हाल
जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर में  मनाया गया योग दिवस 
India Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या घटकर 15,786 हुई
दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 200 लोगो को कोविड टीका लगाए गए