हनी ट्रैप में फंसकर लूटने वाली दो महिलाओं अमित सात गिरफ्तार , बंधक बनाये युवक को पुलिस ने सकुशल छुड़ाया
हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाली दो महिलाओं समेत, सात आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बंधक बनाए युवक सकुशल बरामद किया।
नोएडा के कोतवाली फेज 2 पुलिस ने हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने वाले दो महिलाओं समेत सात आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से बन्धक बना रखे गए ककराला गाँव के निवासी नसरत पुत्र अली हसन को सकुशल बरामद कर पीड़ित का मोबाइल फोन ,गाड़ी टोयटा इनोवा और घटना में इस्तेमाल किए गए 3 मोबाइल फोन व पीड़ित वसूले गये 20 हजार रुपये बरामद किए गए है।
पुलिस की गिरफ्त में खडी रोशन पत्नी वकील, शबनम पत्नी सफीक को हनीट्रैप मे फंसाकर रूपये ऐंठने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस इस अपराध में इनकी मदद करने वाले रोशन पति वकील साथ मतीन, राशिद इमरान, असरफ को भी गिरफ्तार किया गया है। एडीसीपी नोएडा सेन्ट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ककराला गाँव के निवासी मोहम्मद ने थाना फेस 2 पर आकर शिकायत दर्ज कराय थी कि 14 जनवरी को उसके भाई नसरत के मोबाइल पर किसी का फोन आया था और उसे एफएनजी रोड पर बुलाया था और उसके बात वह घर नहीं लौटा। रात को हमारे पास फोन आया कि मेरे भाई नसरत को मुरादनगर गाजियाबाद में कुछ लोगो द्वारा बन्धक बना रखा है और उसके साथ मारपीट हो रही है तथा किसी महिला के साथ बलात्कार के झूठे मामले व विडियों को बताकर दो लाख रुपये की मांग की जा रही है।
बाइट : अंकुर अग्रवाल (एडीसीपी नोएडा सेन्ट्रल)
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि शिकायत पर थाना पर धारा 342/323/389 मुकदमा दर्ज कर कर पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए मुरादनगर गाजियाबाद पहुँचकर नसरत पुत्र अली हसन को सकुशल बरामद कर पीड़ित का मोबाइल फोन ,गाड़ी टोयटा इनोवा और घटना में इस्तेमाल किए गए 3 मोबाइल फोन व पीड़ित वसूले गये 20 हजार रुपये बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।