सिटी हार्ट अकादमी में मनाई गईं लोहरी पर्व व स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव
दादरी कटहरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम। स्कूल की प्रधानचार्य रुचि भाटी ने बताया कि स्कूल में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में लोहरी पर्व मनाया। कार्यक्रम विधिवत तरीके स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी, शर्मिला यादव व रुचि भाटी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित बच्चों ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से बताया कि सभी इंसान भगवान के बनाये हुए है इंसान को आप जाती धर्म के नाम पर नही बांट सकते, कोई भी छोटा या बड़ा नही होता। सभी इंसान एक समान होते है। कार्यक्रम ने बच्चों ने लोहरी पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किये। छोटे बच्चों ने लोक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये। स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि स्वामी जी बहुत ही सरल स्वभाव के थे उन्होंने कभी किसी जाति धर्म मे भेद नही माना, वो सभी को एक समान देखते थे, आज की युवा को उन्हें अपना आदर्श मानकर उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, कार्यक्रम के अंत मे सभी ने लोहरी पर्व मनाया व सभी बच्चों को रेवड़ी, मूंगफली, बिस्कुट व फ्रूटी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा खयाल रखा गया।
कार्यक्रम में लविश भाटी, शोभा भगत, आशिफ, शीतल वर्मा, चंचल चंदेल, राखी बैंसला, आरती शर्मा, रीता, अमिता, अध्यापक गण, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।