कासना पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर मोबाईल लूटेरे, आधा दर्जन लूट की मोबाईल बरामद
ग्रेटर नोएडा : कासना पुलिस ने चैकिंग के दौरान CNG PUMP के पास बीटा 2, से तीन शातिर किस्म के मोबाईल लूटेरो को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ कासन जितेंद्र कुमार ने बताया इनकी पहचान बृजेश, हनी और कपिल निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे हुऐ 6 मोबाईल और लूट करने में प्रयुक्त स्कूटी और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। गिरफ्त में आये बदमाश शातिर किस्म के लूटेरे हैं।
बरामद मोबाईल और बाइक स्कूटी ये हैं —
1. एक मोबाईल सैमसंग गोल्डन कलर
2. एक मोबाईल सैमसंग J 2 ब्लैक
3. एक मोबाईल सैमसंग 57262
4. एक मोबाईल XOLO
5. एक मोबाईल HTC DESIRE 626
6. एक मोबाईल सैमसंग GTE 1200
7. एक स्कूटी यामाहा फैसीनो न0 UP16BD9431
8. एक मोटर साईकिल स्पलैन्डर न0 UP16AF6277