सिटी हार्ट एकेडमी समूहगान प्रतियोगिता में रहा अव्वल
ग्रेटर नोएडा : भारत विकास परिषद शाखा दादरी द्वारा “राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता ” का आयोजन रोटरी भवन,दादरी में किया गया , जिसमें शहर के कई विद्यालयों ने हिस्सा लिया। NTPC विद्यालय से देबाशीष डे और अनीता तिवारी ने जज की भूमिका निभाई । “सिटी हार्ट एकेडमीे” दादरी ने प्रथम स्थान व सेंट हुड कान्वेंट स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में समाज सेवी संदीप भाटी और आशा शर्मा को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राजीव गोयल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र शर्मा (प्रांतीय उपाध्यक्ष ) ने किया । कार्यक्रम में शाखा दायित्वधारी रवीन्द्र गोयल ,अशोक गोयल,जयंती अग्रवाल ,कविता गर्ग ,संगीता गोयल ,राधेलाल गर्ग ,महेश सिंघल ,गरिमा सिंघल, लविस भाटी, नीतू शर्मा, नवीन अनेक सदस्य उपस्थित रहे।