महिला शक्ति का शीत -कवच कार्यक्रम, जरूरतमंदों में वितरित किये गर्म कपड़े
ग्रेटर नोएडा : ठंड के कहर को देखते हुए महिला शक्ति सामाजिक समिति ने साल 2021 की शुरुआत “शीत कवच “ कार्यक्रम से की है। इसके तहत सेक्टर ईटा , बीटा 2 , अल्फा – 2 एवं सूरजपुर गोलचक्कर के पास बडे़ तादाद में झूग्गी डालकर रहने वाली जरूरतमंदों को गर्म कम्बल एवं नए व पुराने गर्म कपड़े वितरित किये।
महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष साधना सिन्हा ने बताया कार्यक्रम को अंजाम देने में समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा. यह हम सब की आपसी सहयोग से ही संभव हो पाया। टीम के सभी सदस्यों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसमें अपना भरपूर सहयोग दिया।
साधना सिन्हा ने बताया हमारी अलग-अलग टीम ने भिन्न भिन्न जगहों पर जा कर जरूरतमंदों की जानकारी ली एवं उनका लिस्ट बनाते हुए उसके अनुसार कार्यक्रम को अंजाम दिया।
साधना सिन्हा की अध्यक्षता में शशि कौशिक, अनामिका मित्तल, अंजू पुंडीर, उर्मिल शर्मा , पूर्णिमा नाथ, साधना गुप्ता, लता, अंकिता, ज्योति सिंह, कम्मो मेहता, विद्या, मनीषा, जेनिफर एवं वीना शुक्ला आदि कई सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इस नेक कार्य में हिस्सा लिया।
साथ ही सभी ने अपने सपथ को फिर से दुहराया कि ……. “जरूरतमन्दो के काम आना ही जीवन का लक्ष्य है. ” ईस दृढ निश्चय के साथ एक आह्वान….
हर वह महिला जो अपने लिए एवं समाज की बेहतरी के लिए कुछ करना चाहती हैं वह हमारे साथ जुड़े और हमारी शक्ति में इजाफा करें हाथों को मजबूत करें….