नरेंद्र भाटी एडवोकेट बने बसपा दादरी विधानसभा प्रभारी
ग्रेटर नोएडा : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो कुमारी मायावती के निर्देश पर नरेंद्र भाटी एडवोकेट को 62- दादरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी यह घोषणा दादरी स्थित श्याम वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में की गई। कार्यक्रम के मुख्या अतिथि के रू में जोन इंचार्ज व प्रभारी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश समसुद्दीन राईन , सुरेश कश्यप सदस्य विधान परिषद्, पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी वेदराम भाटी, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर आदि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि समसुद्दीन राइन ने नए दादरी विधान सभा बसपा प्रभारी के लिए नरेंद्र भाटी एडवोकेट निवासी डाढ़ा के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा नरेंद्र भाटी एडवोकेट पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने भाजपा पर छल कपट करने का आरोप लगाते हुए ईवीएम मशीन की धोखाधड़ी कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा सरकाए में लूट, हत्या डकैती , छिनौती, बलात्कार, दलितों, पिछड़ों, मजदूरों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।