राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) का सफरनामा 2020 जानिए , नए साल में फिर से शुरू होगी ओपीडी
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) गौतमबुद्ध नगर दिनांक 15 फरवरी 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्तशासी चिकित्सा शिक्षा संस्थान है। संस्थान से सम्बद्ध अस्पताल पूर्ण रूप से क्रियाशील है तथा हर विशेषता में व्यापक उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहा है। अस्पताल के बाहय रोगी विभाग के साथ ही भर्ती मरीजों की संख्या दिन व दिन बढती ही जा रही है। अस्पताल में लगभग 1500 से 2000 मरीज रोजाना ओ0पी0डी0 में आते हैं तथा लगभग 200 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती रहते हैं। वर्ष 2019 में कुल 4,27,712 मरीजों ने ओ0पी0डी0 सेवा का लाभ उठाया तथा 11,825 मरीज अस्पताल में भर्ती रहे। मार्च 2020 के बाद से संस्थान को शासन के निर्देशानुसार समर्पित कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है।
INSTITUTION ACTIVITIES & ACHIEVEMENTS
Undergraduate Course (MBBS) – The Admission 2nd Batch of MBBS completed
Postgraduate Course (DNB) – Started in all clinical subjects like Medicine, Obs & Gyne, Pediatrics & Anesthesia from this session.
Organized 1 International and 10 National CME/Workshops
No of Publications – 30 Publications in last one year
Ayushman Bharat Services
Blood Bank including Components and Plasma therapy – Maximum no of Plasma therapy in state
MDR Ward for serious TB Patients
Jan Aushadhi & Amrit Pharmacy started to provide good quality medicines at highly subsidized rates
Started Radiological services (CT scan)
Molecular Diagnostic Research Center
ART Center for HIV/AIDS patients
ADR Monitoring center- 27 Jan 2020 for reporting adverse reactions
Dialysis for Covid patients
High-end Research
Covid care services:-
शासन द्वारा जिम्स को 250 बेडेड कोविड अस्पताल घोषित किये जाने के बाद से अभी 3000 से अधिक कोविड मरीजांे को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा चुका है। वर्तमान में भी 40 कोविड मरीज अस्पताल के अलगाव वार्ड में भर्ती हैं। माह अगस्त 2020 तक गौतमबुद्ध नगर जिले में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक कोविड मरीज पाये गये तथा वर्तमान में भी प्रदेश मंे 5वें स्थान पर होने के बावजूद भी जिले में सबसे कम (0.4ः) मृत्यु दर है। संस्थान द्वारा रिकार्ड 7 दिनों के भीतर दिनांक 12 अप्रैल 2020 को कोविड टेस्टिंग लैब स्थापित की गयी तथा दिसम्बर 2020 के अन्त तक लगभग 4,00,000 से अधिक टैस्ट पूर्ण हो चुके हैं। संस्थान जिले में दिनांक 15 मार्च 2020 को पहला कोविड मरीज पाये जाने के समय से ही कोविड 19 रोगियों को उत्तम उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहा है। संस्थान द्वारा गम्भीर कोविड 19 रोगियों के उपचार हेतु आई0सी0एम0आर0 की अनुमति उपरान्त प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। अभी तक संस्थान में 400 से अधिक ठीक हुए मरीजों द्वारा प्लाज्मा दिया जा चुका है जिससे 605 गम्भीर मरीजों का उपचार किया गया जिसमें से लगभग 87ः मरीज ठीक होकर अपने घर गये। यह दर पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके साथ ही संस्थान में कोविड 19 पर लगभग 40 शोधकार्य संचालित हैं जिसमें से 8 शोधकार्य ICMR, IGIB, CSIR, WHO and MOHFW New Delhi के सहयोग से संचालित हैं।
The following activities were done in the institute: –
1. New Departments
i. Blood Bank – Including Component Therapy
ii. PM-JAY (Ayushman Bharat)
iii. Emergency lab services
iv. Emergency imaging and radiology services
v. Complaint cell
vi. Patient Grievances redressal cell
vii. Canteen facilities 24X7
viii. Janaushadhi & Amrit Pharmacy shop
ix. Autonomic function testing
x. Anti-tobacco cell
xi. Research Wing
2. NEW Facilities
Subspecialty clinics-
1. Pediatrics- Asthma, Neurology, Rehabilitation clinics
2. Medicine – Diabetic Clinic, Rheumatology Clinic
3. Obs & Gynae – Fetal Medicine, High Risk Pregnancy Clinic and Infertility Clinic
4. Psychology clinic- MOU with GBU
b. Birth & Death Certificates Started online
c. Govt health programmes were implemented – JSY, PM-JAY, RSBY
a. Daily Immunization since -15 Aug 2018
b. Registration with ANC Cases
c. 108 Ambulance Services Started