अटल सेवा सप्ताह के दौरान स्वास्थ शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : सब रजिस्ट्रार कैम्पस ,गामा 2, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में अटल सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 400 से ज्यादा अधिवक्ताओं व डीड राइटर्स और उनके परिवारों को कुल 4500 डोज आर्सेनिक एल्ब 30 होम्योपैथी दवा,जोकि आयुष मन्त्रलाय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत है का वितरण नि:शुल्क कराया गया।
इस दवा के वितरण की व्यवस्था कराने में भारतीय जनता पार्टी ग्रेटर नॉएडा उपाध्यक्ष अर्पित तिवारी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका रही। कैम्पस के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने यह सुनिश्चित किया की कैम्पस के हर अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता और मुन्शी जी को दवा मिले।
कार्यक्रम में डॉ. ललित जौहरी, डॉ। हर्शुल गौतम, डॉ. अविनीश ने अधिवक्ताओं को दवा के महत्व के बारे मे समझाया और सुचारु रूप से वितरण करवाया।