श्याम सिंह भाटी बने सपा के जिला महासचिव
ग्रेटर नोएडा: सोमवार को समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर इकाई के जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने स्वर्ण नगरी स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन कर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की .
प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में विधान परिषद सदस्य जितेंद्र यादव मौजूद रहे।कार्यकारिणी में सुधीर तोमर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद लोहिया, औरंगजेब अली, बिजेंद्र नागर, जगबीर नंबरदार, सुनील भाटी, सुधीर भाटी, को जिला उपाध्यक्ष, श्याम सिंह भाटी को जिला महासचिव, अशोक प्रमुख को कोषाध्यक्ष, रविन्द्र प्रधान, ठा. विशाल सिंह, फिरदौस शहनाज, विकास भनौता, प्रमोद रौनिजा, अनीस अहमद, सुमित राणा, कुंवर नादिर शाह, ओमवीर सेन, रामवीर सोलंकी, यूनुस अली, विजेंद्र चौहान, हारुन सैफी, कपिल सैफी, मिंटी खारी, वीरेंद्र शर्मा को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा गजेंद्र भाटी, बालेंद्र कौशिक, लक्ष्मण शाह जी, मनोज प्रधान, मुकेश त्यागी, धर्मपाल भाटी, लखन जाटव, कर्मवीर भाटी, सावित्री बाल्मीकी, प्रेमपाल रावल, दलवीर खान, विजय यादव, पप्पू शेख, सुरेश सिंह, अकरम खान, जगदीश प्रजापति, यतेंद्र अत्री, सुदेश भाटी, देवेंद्र नेता जी, शाहरुख खान, यामीन दौला, बलेश्वर बाल्मिकी, मुकेश कुमार ऋषिपाल सिंह, शिवकुमार बघेल को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
दादरी विधान सभा का अध्यक्ष सुरेंद्र नागर और प्रभारी सुधीर तोमर को विधानसभा का अध्यक्ष राजेश सिरोही एवं प्रभारी अमित रौनी तथा रविंद्र प्रधान घोषित किया गया है।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता में पार्टी के विधान परिषद सदस्य जितेंद्र यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणी में पार्टी के ईमानदार एवं मेहनती कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है। उन्होंने आशा जताई कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाही और मनमानी के चलते देश का अन्नदाता खेती किसानी को बचाने के लिए सड़क पर है लेकिन पूजीपतियों के दबाव में सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। केंद्र में सरकार बनाने से पूर्व आर्थिक सुधार के बड़े-बड़े वायदा करने वाली भाजपा आज देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में सभी वर्गों को शामिल किया गया है उन्होंने आशा जताई कि नवनियुक्त पदाधि कारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से फकीर चंद नागर, राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर, इंद्र प्रधान, जतन भाटी कृशान्त भाटी आदि मौजूद रहे।