जी. डी. गोयंका में आन लाइन क्रिसमस व नए वर्ष की पार्टी का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 24दिसम्बर 2020 को आन लाइन क्रिसमस और नए वर्ष के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन किया गया |छात्रों के द्वारा जूम पर क्रिसमस का अदभुत समां बाँधा गया | कार्यक्रम का विषय देश की विभिन्न सांस्कृतिक विविधताओं पर आधारित था । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सर्व धर्म संभाव की भावना का विकास करना, क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाने के साथ साथ छात्रों में समता कौशल का विकास करना था | इसमें विद्यालय की सभी कक्षाओं ने भाग लिया | कार्यक्रम की शुरुआत आन लाइन प्रार्थना सभा से किया गया छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे कैरोल्स तथा नाटक प्रमुख था l सभी ने सबको क्रिसमस व नए वर्ष की शुभकामनाएं दी l विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणू सहगल जी ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा सबको क्रिसमस व नए वर्ष की बधाई देते हुए सबको धन्यवाद दिया|