ओखला वर्ल्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन के सामने ओल्ड फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग
*एक दर्जन से ज्यादा आग पर काबू पाने जुड़ी, किसी जन हानि होने की सूचना नहीं*
नोएडा के थाना 39 के ओखला वर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन के सामने ओल्ड फर्नीचर मार्केट मे आज आज सुबह साढ़े नौ बजे भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके कारण फर्नीचर मार्केट धू–धू कर जलने लगा। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पहले 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, फिर आग भयावहता को देखते हुए एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग को कंट्रोल कर लिया गया है। लेकिन अभी टीन शेड के नीचे लकड़ियां सुलग रही है। टीन शेड को हटाकर आग को बुझाया जा रहा है। तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है इसकी जांच की जा रही है इस हादसे में किसी जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है।