बढे पार्किंग शुल्क पर ट्रान्सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन आईसीडी दादरी ने जताई आपत्ति, हड़ताल जारी रखने का एलान
ग्रेटर नोएडा । ट्रान्सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन आईसीडी दादरी ने कंटेनर डिपो में ट्रान्सपोर्टर्स का कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया पर शोषण का आरोप लगाते हुए प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता किया। ट्रान्सपोर्ट्स ने कहा कि कंटेनर कार्पोरेश ने बिगत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 300 फीसदी अधिक 9,70,000 मे टेन्डर जारी कर दिया, जिस कारण कांट्रैक्टर ने अपना नया टैरिफ प्लान 1000 रुपये मासिक तथा 18 घंटे बाद 75 रुपये व जीएसटी और 24 घंटे तक 200 रुपये जीएसटी और 48 घंटे के बाद 300 व जीएसटी का ऐलान करदिया है, जबकि पहले कांट्रैक्टर के द्वारा ट्रान्सपोर्टर्स से केवल 300 रुपये प्रति वाहन प्रतिमाह पार्किंग शुल्क वसूला जाता रहा है, जिसको देने मे किसी भी ट्रान्सपोर्टर्स को परेशानी नहीं थी। कोविड-19 के चलते ट्रान्सपोर्टर्स प्रति गाड़ी 300 रुपये शुल्क देने की स्थिति में नहीं है। बढ़े शुल्क को लेकर कार्पोरेशन के अधिकारियों को एसोसिएशन ने अवगत करा दिया गया था। एसोएशिएशन का कहना है कि कांट्रैक्टर और डिबाई क्षेत्र की विधायिका के प्रभाव में आकर कोई सुनवाई नहीं कर ट्रान्सपोर्टर का शोषण करने में लगे हैं। राजकुमार त्यागी ने बताया कि ट्रान्सपोर्टर्स गाड़ी की किस्त, गाड़ी के पेपर और अपने ड्राइवर्स को वेतन देने में असमर्थ हैं। ट्रान्सपोर्टर्स ने कहा कि कार्पोरेशन के अधिकारी उनकी फरियाद नहीं सुनी तो 16 दिसम्बर से चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर संरक्षक राजकुमार त्यागी, अध्यक्ष अनिल कसाना, उपाध्यक्ष प्रवेश चौहान, जीते, लोकेन्दर कसाना आदि मौजूद रहे।