गलगोटिया कॉलेज में  कम्प्यूटिंग, संचार नियंत्रण और नेटवर्किंग विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन  का आयोजन 

ग्रेटर नोएडा :  गलगोटियाज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा  कम्प्यूटिंग, संचार नियंत्रण और नेटवर्किंग विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह द्वितीय आईईईई (IEEE) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICAC3N-2020) का आयोजन तकनीकी रूप से आईईईई अनुभाग यूपी द्वारा प्रायोजित था।

इस सम्मेलन का उद्देश्य अग्रणी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और अनुसंधान विद्वानों को एक मँच पर लाने और उनके अनुभवों और अर्जित तकनीकी प्रगति को कम्प्यूटिंग, संचार नियंत्रण और नेटवर्किंग से संबंधित उनके अनुसंधान के आधार पर साझा करना था। इस सम्मेलन ने शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, कंप्यूटर वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और उद्योग के विशेषज्ञों को आकर्षित करने, चर्चा करने और उन्नत कम्प्यूटिंग साइंस, इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों और अंतः विषय अनुप्रयोगों के क्षेत्रों में अपने उपन्यास विचारों, परिणामों और अनुभवों को साझा करने के लिए एक अद्भुत अवसर और जीवंत मंच प्रदान किया।

मुख्य संरक्षक माननीय श्री सुनील गलगोटिया, अध्यक्ष, जीईआई और माननीय श्री ध्रुव गलगोटिया, सीईओ, जीईआई ने सम्मेलन के संयोजक और अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 विष्णु शर्मा के प्रयासों की सराहना की। और इस प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के सम्मेलनो का और अधिक आयोजन करने के लिए विभाग को प्रेरित किया। गलगोटियाज विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 डॉ0 प्रीति बजाज ने सम्मेलन की व्यवस्था की प्रशंसा की और बताया कि सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सभी मानकों को पूरा करता है। जीसीईटी के निदेशक प्रो0 डॉ0 बृजेश सिंह ने सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में सभी मेहमानों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो डॉ0 एस.एन. सिंह, , एमएमएमयूटी, गोरखपुर, डॉ0 फाल्गुनी गुप्ता, कुलपति, जीएलए मथुरा, प्रो0 डॉ0 राजीव सक्सेना, कुलपति, जेपी विश्वविद्यालय, अनूपशहर, ने इस सम्मेलन को अद्भुत घटना बताते हुए शोधकर्ताओं और टेक्नोक्रेट के बीच आईईईई,सम्मेलन के महत्व को भी समझाया।
गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो0 डॉ0 सतीश कुमार सिंह, आईआईआईटी, इलाहाबाद, प्रो0 डॉ0 आशीष कुमार सिंह, एमएनएनआईटी, इलाहाबाद, प्रो डॉ0 मलय किशोर दत्ता, डीन पीजी स्टडीज एंड रिसर्च, एकेटीयू, लखनऊ, प्रो डॉ0 प्रभाकर तिवारी, एमएमएमयूटी, गोरखपुर सचिव, आईईईई यूपी अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रो0 डॉ0 विष्णु शर्मा के अनुसार सम्मेलन को व्यापक रूप से 14 तकनीकी ट्रैकों में वर्गीकृत किया गया था । जो कि प्रमुख रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग को कवर करते थे। और साइबर सुरक्षा और क्लाउड कम्प्यूटिंग सभी ट्रैक के तकनीकी रूप से बहुत समकालीन थे।प्रस्तुतकर्ताओं द्वारा 25 सत्रों में पेपर प्रस्तुति का आयोजन किया गया था। सम्मेलन ICAC3N-2020 को दुनिया भर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। और रूस, पेरू, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस), ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, मॉरीशस, सऊदी अरब, कनाडा, आयरलैंड जैसे कई देशों से 600 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। बांग्लादेश, श्रीलंका, तंजानिया, चीन, मिस्र, कोरिया, स्पेन, नेपाल और भारत सहित दुनिया भर के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा सम्मेलन में 14 , कीनोट अभिभाषण प्रस्तुत किए गए। सभी प्रतिभागियों ने सम्मेलन के प्रत्येक क्षण का आनंद लिया और बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारीयां साझा की। कॉलेज प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा ने बताया कि यह एक सफल सम्मलेन रहा। और काॅलेज प्रबंधन इस तरह के प्रतिष्ठित एवं ज्ञानवर्धक सम्मलेन के लिए प्रतिबद्ध है। सम्मेलन को सफल बनाने में विभागीय शिक्षकों का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी देखे:-

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का भारत शिक्षा एक्सपो में प्रभावी सहभागिता रही
AKTU का परीक्षा परिणाम घोषित
हरलाल संस्थान ने मनाया 19 वाँ स्थापना दिवस समारोह
गलगोटियास यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट खुशी कुमारी रूस में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीएल बजाज के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, शैक्षणिक, ऑल-राउंडर और खेल उत्कृष्टत...
जीएल बजाज में दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी ने छात्रों से कह...
राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (GIMS) में तीन दिवसीय इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग संपन्न
शारदा विश्वविद्यालय : विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को किया जागरूक
पटाखों पर प्रतिबंध किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, जान की कीमत पर उत्सव मनाने की इजाजत नहीं - सुप्रीम कोर...
जीएनआईओटी प्रबंध एवं शिक्षण संस्थान में उद्यमिता पर संगोष्टी का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
जीएनआईओटी में "नौकरी पाने में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की महत्ता"  पर वेबिनायर का आयोजन 
ड्रेस पाकर रोशनपुर प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के खिल उठे चेहरे
ईएमसीटी की ज्ञानशाला में गरीब और मज़दूरों के बच्चों के कौशल की पहचान और सकारात्मक दृष्टिकोण लिए मई स...
डॉक्टर मानवेन्द्र को मिला नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अचीवर्स अवार्ड 
Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण का मुद्दा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्या कुछ कहा सर्वोच्च अदालत...