जीएनआईओटी में “नौकरी पाने में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की महत्ता” पर वेबिनायर का आयोजन
जीएनआईओटी में “नौकरी पाने में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की महत्ता” पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन
दिनांक 16 दिसंबर 2020 को जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ग्रेटर नोएडा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा “नौकरी पाने में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की महत्ता” विषय पर एक वेबिनार का आयोजित किया गया । संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश गोयल ने ओपन सोर्स लर्निंग पर अपने ओजस्वी विचारों को साझा करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. रामवीर सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों, अतिथि और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए शिक्षा में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के महत्व और लाभों पर प्रकाश डाला।
कर्यक्रम के मुख्य वक्ता विशेषज्ञ श्री आशुतोष कुमार सिंह एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट (तकनीकी) के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने छात्रों को ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर से कौशल को बढ़ाने में इसकी भूमिका का परिचय दिया। विशेषज्ञ ने (GitHub) जैसे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदान की गई विशेषताओं में एक संक्षिप्त अंतर्दृष्टि दी और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर और क्लोज सोर्स सॉफ्टवेयर के बीच अंतर पर विस्तार से चर्चा की। श्री आशुतोष ने छात्रों को GNDC(ग्रेटर नोएडा डेवलपर समुदाय), pi Delhi (Python) और अन्य जैसे ओपन सोर्स समुदायों में भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स में आपका योगदान आपके करियर के विकास में कैसे मदद कर सकता है। सभी प्रतिभागियों के लिए सत्र अत्यधिक लाभप्रद रहा।