मकोड़ा के किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अवार्ड की घोषणा को ग़लत बताया, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : दिन ग्राम मकौड़ा के किसान संजय भाटी व ड़ा. यतिंदर भाटी के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी गौतमबुध नगर से मिले और ज्ञापन सौंपा। उन्हें अवगत कराया की दिनांक 10/11/2020 को जो अवार्ड घोषित किया गया है वह सही नहीं है क्योंकि गाँव की ज़मीन का अधिग्रहण माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिनांक 15/04/2011 में रद्द किया जा चुका है ! इस मौक़े पर निशान्त मकोड़ा ने कहा हम सब किसान ज़मीन किसी भी क़ीमत पर ज़मीन नहीं देंगे हम क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे , हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है ! सभी किसानो ने अपना ज्ञापन सौंपा , इस मौक़े पर जागीर भाटी , सुधीर प्रधान , श्री राजकुमार प्रधान , श्री चरन सींह एडवोकेत, श्री सत्यपरकाश , श्री जय , श्री रामकुमार , श्री नरेंद्र , श्री भाई , श्री संजय भाटी, देविंदर भाटी ,विपिन भाटी ,मनोज भाटी ,दीपक भाटी, अमित भाटी एडवोकेत ,कपिल भाटी एडवोकेत, रामधेण भाटी , कपिल भाटी ,अनिल भाटी ,सुरेंद्र भाटी , अंकुर भाटी , विनोद भाटी ,शेरू गौतम आदी लोग मौजूद रहे !