ग्राम मकौड़ा में पंचायत का आयोजन, ग्रामीण करेंगे प्रशासन के निर्णय का विरोध
ग्रेटर नोएडा: दिनांक 13/12/2020 दिन रविवार के दिन ग्राम मकौड़ा में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सम्पूर्ण ग्राम क़ी एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण गाँव के लोग सम्मलित हुए ! पंचायत की अध्यक्षता श्री संजय सिंह भाटी ने की तथा संचालन ड़ा. यतेंदर भाटी जीं ने किया जिसमें ग्रामवासियों ने अपने मत व्यक्त किये और बताया गया की गाँव मकौड़ा के किसानो की जमीन का जबरन अधिग्रहण सन 2008 में ग्रटेर नोऐडा प्राधिकरण ने अवैधानिक तरीक़े से अरजन्सी क्लोज लगाकर कर लिया था ! जिसके बाद गाँव मकौड़ा के किसान राधेश्याम आदी ने माः उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की उक्त याचिका राधेश्याम बनाम उत्तरप्रदेश राज़ेय में मानेय उच्चतम नयायलेय दुआरा दिनांक 15/04/2011 में उक्त अधिग्रहण रद्द किया जा चुका है , जिसके बाद समस्त ग्रामवसियों के नाम भू-अभिलेखों खाता खटोनी में दर्ज कर लिये गये थे ! इसके बाद ग्रटेर नोइडा प्राधिकरण ने अवैध तथा अनेतिक कृत्य करते हुए अपना नाम भी प्रशासन की मिली भगत से अवैध रूप से किसानो के नाम के साथ ज़बरन दर्ज कर दिये गये ! इसके बाद से ग्रेटर नोएड प्राधिकरण किसानो के साथ जबरन तथा प्रशासनिक दबाव निरंतर बनाकर एक भय का माहोल पैदा कर रहा है , ताकी प्राधिकरण किसानो की जमीन हड़प सके ,
इसी कड़ी में प्राधिकरण ने ज़िलाधिकारी गौतमबुधनगर के दुआरा ग्राम मकौड़ा का अवैध तथा अवैधानिक तरीक़े से अवार्ड दिनांक 10/11/2020 को घोषित कर दिया गया ! जिसका पुरा ग्राम विरोध करता है! प्रशासन तथा प्राधिकरण के उक्त कृत्य के ख़िलाफ़ सम्पूर्ण गाँव के किसान एक साथ आकर हर प्रकार की लड़ाई लड़ने के लिये तयार है तथा निर्णय लिया गया की ग्रटेर नोईडा प्राधिकरण तथा प्रशासन कोई भी अवैधानिक कार्यवाही किसानो की जमीन को छीन्ने के लिए करता है तो समस्त ग्रामवासी हर तरह की क़ुर्बानी देने के लिये तेयार है, किसान जमीन के लिए जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे , इस मौक़े पर निशान्त मकोड़ा ने कहा की समस्त ग्राम और विशेष कर युवा आगे रहंगे और क़ानूनी लड़ाई से लेकर आंदोलन तक सभी प्रकार से प्राधिकरण के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी जाएगी , इन्ही बातों के साथ पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय भाटी ने पंचायत का समापन किया ! जिसमें जागीर भाटी , सुधीर प्रधान, राजकुमार प्रधान , नरेन्द्र भाटी, योगिंदेर भाटी , मनोज भाटी , कृशनपाल भाटी , धीरे भाटी, कपिल भाटी एडवोकेट , मिंटू भाटी एडवोकेट, अमित भाटी , दीपक भाटी , कुलदीप भाटी , रवी भाटी, संदीप भाटी , आदी ग्रामवासी मौजूद रहे।