जहांगीरपुर में पोलोथिन बैग के इस्तेमाल को रोकने के लिए चलाया अभियान, दुकानदारों मे मचा हड़कंप
जहाँगीरपुर: कस्बे मे आज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी वन्दना शर्मा के नेतृत्व मे कस्बे में प्रतिबंधित पोलोथिन बैग के इस्तेमाल को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया गया जिससे कस्बे के दुकानदारों मे हड़कम्प मच गया इस दौरान दुकानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर पोलोथिन बैगों की जाँच की गयी लेकिन किसी दुकान पर पोलोथिन बैग नही पाये गये ।
छापेमारी के डर दुकानदारों ने पालोथिन बैगों को छुपा दिया सड़क किनारे लगे जूस के ठेलों पर भी छापा मारकर वहाँ पर इस्तेमाल किये जा रहे प्लास्टिक के गिलासों को जब्त कर उनको आगे प्लास्टिक गिलासों का प्रयोग नही करने की चेतावनी दी गयी अधिशासी अधिकारी वन्दना शर्मा ने बताया कि पालोथिन बैग का प्रयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है पोलोथिन बैगों की वजह से सड़कों पर गंदगी के ढेर लगे हुये है सड़क पर घूमने वाले आवारा जानवर खाने की चीज समझकर इनको खा जाते हैं जिससे जानवरों की मृत्यु होने का खतरा रहता है क्योंकि पोलोथिन बैग गलता नही है ।
हम पोलोथिन बैग के इस्तेमाल को रोकने के लिए दस तक सघन चैकिंग अभियान चलायेंगे अगर कोई दुकानदार पोलोथिन बैग का इस्तेमाल करते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी इस मौके पर नगर पंचायत जहाँगीरपुर के कर्मचारी और सफाईकर्मीयों के अलावा जहाँगीरपुर चौकी पुलिस अभियान के दौरान मौजूद रही । — रिपोर्ट: विनय शर्मा जहांगीरपुर