भाकियू शक्ति ने कृषि बिल की निकाली शव यात्रा
नोएडा: आज धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल की, शव यात्रा निकालकर दाह संस्कार किया । हिंदू रीति रिवाज के साथ भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति किसी भी कीमत पर देश विरोधी ताकतों का समर्थन नहीं करती है और ना ही अपने मंच पर आने देती है। हम बिल्कुल आराजनैतिक हैं किसी भी पक्ष विपक्ष राजनीतिक पार्टियों की सपोर्ट में नहीं रहते हमको सिर्फ गरीब किसान मजदूरों की आवाज उठाने का काम कर ना है और भी संगठनों से हाथ जोड़ कर अपील करते हैं जहां-जहां भी किसानों के संगठन चल रहे हैं वहां उनका नेतृत्व देश विरोधी ताकतों को मंच पर नहीं आने दे क्योंकि इससे आंदोलन कमजोर पड़ता है इसका विशेष ध्यान रखा जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्यौराज सिंह भाटी।