बेकाबू कार के नाले में गिरने से 2 की मौत,एक 3 की हालत गंभीर
नोएडा : नशे और रफ्तार ने दो जिंदगियां छीन ली, जबकि 3 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। यह हादसा नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सलारपुर स्थित नाले में बुधवार रात को तब हुआ जब एक सेलेरियो गाड़ी अनियंत्रित हो कर नाले में जा गिरी । कार में सवार पांचों लोग नाले जा गिरे, ये पांचों लोग विवाह समारोह से वापस घर लौट लौट रहे थे। देर रात हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी और अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत बता रही है की हादसा कितना भीषण था। नोएडा ज़ोन 1 एसीपी-3 विमल कुमार का कहना है, कि बुधवार की शाम सलारपुर निवासी बबलू, प्रीत, कुलदीप, टिंकू और सतवीर सेलेरियो गाड़ी से गढ़ी चौखंडी गांव में एक शादी के समारोह से वापस लौट रहे थे। नशे और गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे नाली में जा गिरी। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में 14 साल के प्रीत और 22 साल के सतवीर सिंह की मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बबलू, कुलदीप, टिंकू की यथार्थ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। थाना प्रभारी 49 ने मौके पर पहुँच कर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर कार का नाले में गिरने की ये है कोई पहली घटना नहीं है। इसी प्रकार की एक हादसे में थाना बिसरख क्षेत्र के गैलेक्सी मेगा अपार्टमेंट के पास तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर कार का नाले में गिरने से चार युवक की मौत हो गई थी। जबकि थाना 58 क्षेत्र में शिफ्ट डिजायर कार कार सवार युवक भी नाली में जा गिरा था। उसका रेसक्यू पुलिस ने किया था। थाना 49 के मार्केट के पास हुए एक हादसे में एक युवक एसयूवी एसक्यू भ गाड़ी के साथ नाली में जा गिरा था।जिससे राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला था