स्काइलाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में पूल कैंपस में २ ५ छात्रों का चयन
ग्रेटर नोएडा: दिनांक- ०२ नवंबर 2020 ग्रेटर नॉएडा स्थित स्काइलाइन कॉलेज में आयोजित किये गए रोजगार मेले में एक साथ २५ छात्र – छत्राओं को ऑफर लेटर मिले।
सुबह १० बजे से शुरू हुई प्रक्रिया में लगभग २ कंपनियों ने दो चरणों में ऑनलाइन टेस्ट व साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यार्थियों का चयन किया। इसमें विशेष तौर पर EAST INDIA, KP Reliable Technique India Pvt. Ltd. आदि नामी – ग्रामी कंपनियां शामिल थीं। पूल कैंपस के दुराण सोशल डिस्टन्सिंग ,हैंड सनतीज़ेशन का पूरा ख्याल रखा गया l संसथान से मिली जानकारी के आधार पर पूल कैंपस प्लेसमेंट में २०१९ २०२० व् २०२१ बैच के B.TECH MECHANICAL & DIPLOMA के स्काइलाइन ग्रुप, आई ई सी कॉलेज, ABES , ITS , एमिटी , पंजाब यूनिवर्सिटी के लगभग १०० विद्यार्थी सम्मलित थे।
अंतिम में संस्था के चेयरमैन स.ल.वासवानी,डायरेक्टर डॉ.विभूति सरन, प्लेसमेंट समनव्यक अमर गुप्ता एवं प्लेसमेंट अधिकारी दिव्या दीक्षित ने चयनित हुए २५ छात्रों को अपने अच्छे भविस्य की शुभकामनाएं दीं।