“बाबूमोशाय बन्दूकबाज़” मूवी का प्रोमोशन करने शारदा विश्विद्यालय पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छात्रों का दिल जीता
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय में आज फिल्म प्रमोशन के लिए आये अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छात्रों का दिल जीत लिया| दोपहर कड़ी धुप होने के बावजूद लगभग दो हज़ार से ज्यादा विधार्थी अपने चहेते हीरो को देखने के लिए उपस्थित थे| शारदा यूनिवर्सिटी में एग्जीक्यूटिव डारेक्टर प्रशांत गुप्ता ने गुलदस्ता देकर पूरी बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ टीम का स्वागत किया | इस अवसर पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की मै खुद ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहनेवाला हूँ लेकिन आजतक शारदा विश्वविधालय जैसे विश्वस्तरीय कैंपस नहीं देखा| उन्होंने प्रशांत गुप्ता जी को बधाई दिया|
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म की दोनों अभिनेत्रियां श्रद्धा दास एवं बिदिता बैग ने भी छात्रों के हर सवालों का जवाब दिया| उन्होंने बताया की अभी तक मेरी अधिकतर फ़िल्में पूर्वी भारत में ज्यादा लोकप्रिय रही लेकिन इस फिल्म को लेकर मै बहुत उत्साहित हूँ| मॉस कम्युनिकेशन के विधार्थियों ने शारदा का रेडिओ चैनल सुनो शारदा के लिए उनका इंटरव्यू लिया जिसमे उन्होंने खुलकर अपनी आपबीती सुनाई की कैसे उन्होंने अबतक यहाँ तक का सफर तय किया है| कार्यक्रम के अंत में उनको शारदा विश्वविधालय का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|