गांजे की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
नोएडा : महामारी के इस दौर में भी धड़ल्ले से चल रहा है मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार, पुलिस ने 120 किलो गाँजा के साथ एक को किया गिरफ्तार.
कोरोना वायरस के महामारी के इस दौर में मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कोतवाली बिसरख पुलिस ने आयसर कैंटर से 120 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एक मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे कीमत 20 लाख के करीब है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े दिल्ली लाल कुआं निवासी संजय शातिर किस्म गांजा तस्कर हैं। नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि बिसरख कोतवाली की पुलिस टीम एस सिटी सेंटर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक आयशर टैंकर वहां से गुजरा। इसको रोककर जांच की गई जिसमें से छोटे-छोटे पैकेट में रखकर सप्लाई के लिए ले जाए जा रहा 120 किलो गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए गांजे कीमत 20 लाख के करीब है। पुलिस ने गांजा ले जा रहे मादक पदार्थ के तस्कर दिल्ली लाल कुआं निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह गांजा कहां से ले आए जा रहा था और कहां-कहां सप्लाई किया जाना था ।