जी डी गोयंका में आन लाइन अन्तर्सदनीय कला संवर्धन प्रतियोगिता
ग्रेटर नोएडा : “कला का उदय जीवन से है, उसका उद्देश्य जीवन की व्याख्या ही नहीं वरन उसे दिशा देना भी है । वह जीवन में जीवन डालती है । वह स्वयं साधन न बनकर एक वृहत्तर उद्देश्य की साधिका होकर अपने को सार्थक बनाती है । इसी उद्देश्य के साथ स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में प्राथमिक वर्ग कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के लिए आन लाइन इंटर हाउस कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत प्रत्येक कक्षा की गतिविधि अलग – अलग थी, कक्षा तीसरी की गतिविधि तोरण बनाना जो दिवाली थीम पर आधारित थी तथा चौथी कक्षा की गतिविधि मुखौटा बनाना जो दशहरा थीम पर आधारित थी एवं पांचवीं कक्षा की गतिविधि रंगोली बनाना जो दिवाली थीम पर आधारित थी I सभी प्रतिभागियों में अपार हर्षोल्लास दिखाई दिया तथा सबने सुन्दरतम प्रस्तुति अदा की जिससे जूम पर प्रसन्नता का माहौल दिखाई दिया l सम्पूर्ण प्रतियोगिता की देख-रेख कला विभाग की शिक्षिका और उनकी टीम द्वारा की गई । विद्यालय की प्रधानाचार्या, डॉ. रेणू सहगल ने प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धी भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नियमित स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति सजगता ही प्रतिभागियों का प्रमुख लक्षण है। इसलिए इस विषम परिस्थिति में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अनिवार्य है – स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें I कक्षा तीसरी के लिए आयोजित गतिविधि का परिणाम इस प्रकार रहा -प्रथम स्थान _ टेरेसा सदनद्वितीय स्थान – विवेकानंद सदनतृतीय स्थान – टैगोर सदन कक्षा चौथी के लिए आयोजित गतिविधि का परिणाम इस प्रकार रहा –प्रथम स्थान – टैगोर सदन द्वितीय स्थान – विवेकानंद सदनतृतीय स्थान – टेरेसा सदनकक्षा पांचवीं के लिए आयोजित गतिविधि का परिणाम इस प्रकार रहा –प्रथम स्थान – टेरेसा सदनद्वितीय स्थान – टैगोर सदन तृतीय स्थान – राधाकृष्णन सदन