दीपावली के उपलक्ष्य में सिटी हार्ट में हुई पूजा अर्चना
दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में धनतेरस के दिन धन्वंतरि देवता व लक्ष्मी जी की पूजा की गई। स्कूल की प्रधानचार्य रुचि भाटी ने समस्त स्टाफ व प्रबंधक मोहदय संदीप भाटी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर आरती की। सभी ने भगवान को पुष्प अर्पित किए व माल्यार्पण किया।
भगवान गणेश व लक्ष्मी जी आरती का गान करते हुए आरती की व मिष्ठान का भोग लगाया। स्कूल के प्रबंधक संदीप भाटी ने बताया कि हर बार धनतेरस पर बच्चों की मौजूदगी में हवन यज्ञ, पूजा व कार्यक्रम किया जाता था, पर इस बार कोरोना महामारी के चलते बच्चों की गैर मौजूदगी में नियमो का पालन करते हुए सादगी से पूजा अर्चना की गई। अंत मे सर ने सभी को मिठाई के साथ धनतेरस,दीपावली व भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस दौरान चंचल चंदेल, लविश भाटी, शीतल वर्मा, शोभा भगत, अनमोल, आशिफ, अमिता, राखी बैंसला, नूतन वर्मा, आरती शर्मा व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।