विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा मेडिकल व फिटनेस चेक-अप किया गया
ग्रेटर नोएडा : आज विजन हेल्थ एंड एडुकेशन फाउंडेशन के द्वारा नोएडा कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एडुकेशन, धूम मानिकपुर दादरी मे कैंप लगाया गया जिसमे प्रतियोगिता के लिए लगभग 400 से अधिक खिलाडी आए हुए थे उन सब अथेलिटिक्स खिलाड़ीयो का मेडिकल चेक-अप किया गया जिसमे स्क्रीनिंग,पल्स कि जांच,ब्लड प्रेशर जाँच किया गया।
फाउंडेशन का अध्यक्ष डॉ0 अजय कुमार और उप अध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर के साथ प्रमुख सदस्या डॉ आलोक कुमार,,प्रिंस ठाकुर,बिट्टू सिंह, डॉ रेखा भाटी,डॉ आरती ठाकुर,डॉ काजल एवं डॉ मोहित के द्वारा कैंप को कोविद्-19 प्रोटोकॉल के साथ समापन किया गया और इन सभी को मास्क,सेनेटाइज़र बाँटा गया और कोविद् प्रोटोकॉल का सावधानी बरती गई इस कार्य को सफलता पूर्वक किया गया।
इसमे कई राज्यों से आये हुए सभी खिलाडियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया साथ में दो गज की दूरी का सुझाव दिया गया। हमारे चिकित्सकों द्वारा इनको यह भी सलाह दिया गया की इस कोरोना काल में खिलाडी अपने शरीर को स्वस्थ कैसे रख सकता है |
जिसमे खिलाड़ियों को उनको पोष्टिक आहार तथा उचित तरीके से एक्सरसाइज करने की सलाह भी दी गई।