बड़ा बदलाव का अनुमान : एग्जिट पोल में महागठबंधन की जबरदस्त  लहर, तेजस्वी यादव का जादू चलता नजर आ रहा है 

बिहार विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया। अब 10 नवंबर को रिजल्ट आएंगे। इससे पहले आज एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। इससे यह अंदाज लग जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है। आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक 44 प्रतिशत लोग तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, वहीं नीतीश कुमार को 35 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखते हैं। सीमाचंल, मिथलांचल, पाटलिपुत्र, भोजपुर, चंपारण और कोसी क्षेत्र में महागठबंधन एनडीए से आगे हैं। हालांकि एग्जिट पोल हमेशा सही हो यह संभव नहीं है क्योंकि यह अनुमान पर आधारित हाेता है। तीसरे चरण में 06 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

– कोसी क्षेत्र की 31 सीटों में से महागठबंधन 23, एनडीए को 8 सीटें मिलने की संभावना।

– चंपारण क्षेत्र की 18 सीटों में से महागठबंधन 10  , एनडीए को 8 सीटें मिलने की संभावना।

– भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से महागठबंधन को 33 , एनडीए को 9 , लोजपा को 2 और अन्य को 5 सीटें मिलने की संभावना।

– सीमांचल क्षेत्र की 24 सीटों में से महागठबंधन को 15, एनडीए 06 और जीडीएसएस को 3 सीटें मिलने का अनुमान ।

– मिथलांचल क्षेत्र की 60 सीटों  में से महागठबंधन को 36, एनडीए 23 और लोजपा को 1 सीटें मिलने की संभावना।

– इंडिया टुडे-एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में पाटलिपुत्र  क्षेत्र की 61 सीटों  में से महागठबंधन को 33, एनडीए 26 और लोजपा व अन्य को  1-1 सीटें मिलने के आसार

– एग्जिट पोल में महिला वोटर्स के बीच तेजस्वी यादव सबसे लोकप्रिय हैं। तेजस्वी यादव को 43 फीसदी वोट मिले, नीतीश कुमार को 42 फीसदी और चिराग पासवान को 7 फीसदी वोट मिले हैं।

– 35 फीसदी लोग नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनना देखना चाहते हैं।

– तेजस्वी को CM देखना चाहते हैं 44 फीसदी लोग।

– 42 प्रतिशत लोगों के मुताबिक विकास मुद्दा रहा।

– 30 फीसदी लोग बेराेजगारी को मुद्दा मानते हैं।

-11 प्रतिशत लोगाें ने महंगाई को मुद्दा माना।

– आजतक एक्सिस माई इंडिया ने 243 विधानसभा सीट पर 63 हजार से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया।

बिहार

Channel/Agency जेडीयू+ आरजेडी+ लोजपा अन्य
जन की बात 91-117 118-138 5-8 3-6
एबीपी-सी वोटर 104-128 108-131 1-3 4-8
न्यूज 18- टुडेज चाणक्या 55 180 8
इंडिया टुडे-एक्सिस 00-00 00-00 00-00 00-00

 

– मध्य प्रदेश की 28 सीटों के उपचुनाव का एग्जिट पोल : अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 16 से18 और कांग्रेस को10 से 12 सीट मिलने की संभावना।

– छह बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ।

– बिहार में तीसरे चरण के लिए हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

– तीसरे एवं अंतिम चरण में 78 विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी चुनाव में आज अपराह्न तीन बजे तक 45.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

– इस बीच पूर्णिया जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या की गई है वो कुख्यात बिट्टू सिंह का छोटा भाई बेनी सिंह है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार सरसी स्थित आवास के पास बने पोलिंग बूथ पर बेनी सिंह मतदान करने जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने एक के बाद एक आठ गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

– वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में 45.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

– राज्य निर्वाचल कायार्लय ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक सुपौल जिले में सबसे अधिक 51.12 प्रतिशत जबकि दरभंगा जिले में सबसे कम 41.15 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 45.58 प्रतिशत लोग वोट कर चुके हैं।

– तीन बजे तक पश्चिम चंपारण जिले में 45.58 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 47.46, सीतामढ़ी में 44.65, मधुबनी में 44.96, सुपौल में 51.12, अररिया में 43.22, किशनगंज में 47.55, पूर्णिया में 46.09, कटिहार में 43.11, मधेपुरा में 46.33, सहरसा में 48.98, दरभंगा में 41.15, मुजफ्फरपुर में 48.43, वैशाली में 46.34 और समस्तीपुर में 45.05 प्रतिशत मत पड़े हैं।

– अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने जोकीहाट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सरफराज आलम पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि आलम अपने कोट पर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह का बैच लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस आरोप में आलम पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा : लोकसुनवाई में केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने सुनी लोगों की समस्या, दिया आश्वासन
पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में उठी मांग, ओबीसी समाज से माफी मांगे राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी जिला सम्मलेन में बोले MLC नरेंद्र भाटी, एक जुट होकर भाजपा को बेनकाब करो
स्वच्छता अभियान को बढ़ाएगी हिन्दू युवा वाहिनी : चैनपाल प्रधान
स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार से जिला को जोड़ने का सपना साकार करेंगे: नरेन्द्र भाटी डाढ़ा
950 किमी की दूरी से माँ की ताली
जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपाईयो ने पुष्प अर्पित किये
ग्रेटर नोएडा: सपा ने मनाया लोकसभा उपचुनाव जीत का जश्न, बंटी मिठाईयां
सपाईयों ने बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ दिया धरना
सुपरटेक के पीड़ित फ़्लैट बायर्स को न्याय दो , दोषी अधिकारीयों को कड़ी सजा मिले : आम आदमी पार्टी ने सौंप...
मजबूती के साथ तीनों प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ अपना धरना प्रदर्शन करें किसान: राकेश टिकैत
दादरी : सेन समाज ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का किया ऐलान
वार्ड नम्बर 1 से मिहिर सेना के प्रत्याशी ने नामंकन किया
किसानों की समस्याओं को लेकर धरना देगी समाजवादी पार्टी
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश, जानें कितनी होगी संसद में महिलाओं की संख्या
इन पार्टियों के नेता बीजेपी में हुए शामिल, पढ़ें पूरी खबर