बड़ा बदलाव का अनुमान : एग्जिट पोल में महागठबंधन की जबरदस्त  लहर, तेजस्वी यादव का जादू चलता नजर आ रहा है 

बिहार विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया। अब 10 नवंबर को रिजल्ट आएंगे। इससे पहले आज एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। इससे यह अंदाज लग जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है। आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक 44 प्रतिशत लोग तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, वहीं नीतीश कुमार को 35 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखते हैं। सीमाचंल, मिथलांचल, पाटलिपुत्र, भोजपुर, चंपारण और कोसी क्षेत्र में महागठबंधन एनडीए से आगे हैं। हालांकि एग्जिट पोल हमेशा सही हो यह संभव नहीं है क्योंकि यह अनुमान पर आधारित हाेता है। तीसरे चरण में 06 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

– कोसी क्षेत्र की 31 सीटों में से महागठबंधन 23, एनडीए को 8 सीटें मिलने की संभावना।

– चंपारण क्षेत्र की 18 सीटों में से महागठबंधन 10  , एनडीए को 8 सीटें मिलने की संभावना।

– भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से महागठबंधन को 33 , एनडीए को 9 , लोजपा को 2 और अन्य को 5 सीटें मिलने की संभावना।

– सीमांचल क्षेत्र की 24 सीटों में से महागठबंधन को 15, एनडीए 06 और जीडीएसएस को 3 सीटें मिलने का अनुमान ।

– मिथलांचल क्षेत्र की 60 सीटों  में से महागठबंधन को 36, एनडीए 23 और लोजपा को 1 सीटें मिलने की संभावना।

– इंडिया टुडे-एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में पाटलिपुत्र  क्षेत्र की 61 सीटों  में से महागठबंधन को 33, एनडीए 26 और लोजपा व अन्य को  1-1 सीटें मिलने के आसार

– एग्जिट पोल में महिला वोटर्स के बीच तेजस्वी यादव सबसे लोकप्रिय हैं। तेजस्वी यादव को 43 फीसदी वोट मिले, नीतीश कुमार को 42 फीसदी और चिराग पासवान को 7 फीसदी वोट मिले हैं।

– 35 फीसदी लोग नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनना देखना चाहते हैं।

– तेजस्वी को CM देखना चाहते हैं 44 फीसदी लोग।

– 42 प्रतिशत लोगों के मुताबिक विकास मुद्दा रहा।

– 30 फीसदी लोग बेराेजगारी को मुद्दा मानते हैं।

-11 प्रतिशत लोगाें ने महंगाई को मुद्दा माना।

– आजतक एक्सिस माई इंडिया ने 243 विधानसभा सीट पर 63 हजार से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया।

बिहार

Channel/Agency जेडीयू+ आरजेडी+ लोजपा अन्य
जन की बात 91-117 118-138 5-8 3-6
एबीपी-सी वोटर 104-128 108-131 1-3 4-8
न्यूज 18- टुडेज चाणक्या 55 180 8
इंडिया टुडे-एक्सिस 00-00 00-00 00-00 00-00

 

– मध्य प्रदेश की 28 सीटों के उपचुनाव का एग्जिट पोल : अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 16 से18 और कांग्रेस को10 से 12 सीट मिलने की संभावना।

– छह बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ।

– बिहार में तीसरे चरण के लिए हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

– तीसरे एवं अंतिम चरण में 78 विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी चुनाव में आज अपराह्न तीन बजे तक 45.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

– इस बीच पूर्णिया जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या की गई है वो कुख्यात बिट्टू सिंह का छोटा भाई बेनी सिंह है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार सरसी स्थित आवास के पास बने पोलिंग बूथ पर बेनी सिंह मतदान करने जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने एक के बाद एक आठ गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

– वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में 45.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

– राज्य निर्वाचल कायार्लय ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक सुपौल जिले में सबसे अधिक 51.12 प्रतिशत जबकि दरभंगा जिले में सबसे कम 41.15 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 45.58 प्रतिशत लोग वोट कर चुके हैं।

– तीन बजे तक पश्चिम चंपारण जिले में 45.58 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 47.46, सीतामढ़ी में 44.65, मधुबनी में 44.96, सुपौल में 51.12, अररिया में 43.22, किशनगंज में 47.55, पूर्णिया में 46.09, कटिहार में 43.11, मधेपुरा में 46.33, सहरसा में 48.98, दरभंगा में 41.15, मुजफ्फरपुर में 48.43, वैशाली में 46.34 और समस्तीपुर में 45.05 प्रतिशत मत पड़े हैं।

– अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने जोकीहाट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सरफराज आलम पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि आलम अपने कोट पर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह का बैच लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस आरोप में आलम पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

यह भी देखे:-

जिलाध्यक्ष भाजयुमो राज नागर के नेतृत्व में जिले में मोटर साइकिल यात्रा का शुभारंभ
भाजपा का मिशन 2022 : एक-एक विधानसभा क्षेत्र को मथेंगे प्रभारी और सह प्रभारी
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटीयों में भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक टीमों के गठन की घोषणा
17 अप्रैल को भाकियू कुछ इस अंदाज़ में मनाएगी अन्तर्राष्ट्रीय किसान दिवस
16 नवंबर को शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, PM मोदी ने कर दिया है नेतृत्व का एलान
अन्ना सत्याग्रह के लिए छात्र -छात्राओं को किया जागरूक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा जिला कार्यालय में पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत, मौर्य ने कार्...
भाजपा के 11 मंडलों और 1000 बूथों पर मनाया गया आजादी का जश्न
बृजपाल राठी (प्रधान) भाजपा में हुए शामिल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में हुए शामिल
अभूतपूर्व कार्य करने पर जितेंद्र भाटी दूसरी बार बने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष
भाजपा महिला मोर्चा का महिला सम्मेलन संपन्न
कैप्टन के तेवर: नए संगठन को खड़ा करेंगे अमरिंदर, पंजाब के इन नाराज नेताओं को लाएंगे सा
लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया संचालकों के लिए एडवाइजरी
गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस ने की नगर अध्यक्षों की नियुक्ति, दादरी से रबूपुरा तक नए चेहरों को जिम्मेद...
दादरी में सपा ने चलाया सदस्यता अभियान
कचैड़ा मामला : सपाइयों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, एमएलसी नरेन्द्र भाटी ने जेल में किसानों से की म...