हिंदू देवी देवताओं की फोटो लगे पटाखों पर लगे रोक : चैनपाल प्रधान, सीएम योगी को लिखा पत्र
ग्रेटर नोएडा : हिन्दू युवा वाहिनी गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने इस दिवाली पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखे ना तो देख सकेंगे और ना ही पटाखे फोड़ सकेंगे. दरअसल, लंबे समय से हिंदूवादी संगठनों की यह मांग थी कि देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखे करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं क्योंकि दिवाली के अगले दिन देवी देवताओं की तस्वीर सड़कों पर कूड़े की तरह पड़ी रहती है, जिससे देवी-देवताओं का अपमान होता है
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भगवान के फोटो लगें हुए पटाखों को प्रतिबंधित करनें की मांग की। साथ ही कहा कि यदि दुकानदारों द्वारा यदि भगवान की फोटो व नाम लगी हुई पटाखा बेचा जाता है तो पुलिस केस दर्ज कराया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री न हो इसके लिए मुनादी भी करानें की मांग की। रिहायशी व भीड़ भाड़ इलाके में पटाखा डंप कर नहीं रखनें पर ऐसी लापरवाही दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।