हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर को किया सम्मानित
दनकौर: दनकौर कस्बे में स्थित एसडीआरवीर कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। स्कूल के संचालक संदीप जैन ने बताया कि इस बार आज स्कूल इंटरमीडिएट में टॉप आने वाले छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को एक कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार उनके स्कूल के छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सीबीएसई की परीक्षा में जिले में अच्छा स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर रजनीकांत अग्रवाल, संजीव मांगलिक, शशि गर्ग, सुशील बाबा, संदीप गुप्ता, रामावतार, गार्गी घोष और वंदना समेत कई लोग उपस्थित रहे। — साभार: खालिद सैफी