जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा धरना प्रदर्शन चलता रहेगा : पवन खटाना
ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय किसान यूनियन ने संगठन की पंचायत जिला मुख्यालय सूरजपुर गौतम बुध नगर की गई जिसकी अध्यक्षता गिर्राज सूबेदार संचालन गजेंद्र चौधरी ने किया पंचायत मोजर बेयर चौक से ट्रैक्टर ट्रॉली गाड़ियां से चलकर जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचें जिसमें किसानों गन्ने का भुगतान किसानों के अनाप-शनाप बिजली बिल मंडिया में धान मक्का बाजरा की तुंलाही न होना गौतम बुद्ध नगर के किसानों को 10% के प्लॉट 64,7% मुआवजा न मिल पाने को लेकर गांव के तलावों व नहर की सफाई ना को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें एडीएम एसडीएम तहसीलदार व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे कुछ समस्याओं का समाधान तुरंत कराया व एसडीएम प्रसन्न कुमार द्विवेदी ने कहा कल मंगल दिवस है सभी सभी अधिकारी व लेखपाल मौजूद रहेंगे जिसमें किसानों की सदर तहसील की सभी समस्याओं को निस्तारण कर दिया जाएगा कुछ के लिए कल का टाइम दिया गया प्रदेश प्रवक्ता व मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा जब तक किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा बिजली तालाब की सफाई जब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा पवन खटाना सुभाष चौधरी अनित कसाना गजेंद्र चौधरी मटरू नागर सुनील प्रधान फ़िरे राम तोगर जग्गी पहलवान सुरेंद्र ढाक शमशाद सैफी संजय शर्मा विकास नीमका भोले शंकर आदर्श भाईपुर रविंद्र भगत जी विपिन पंवार जुगेंद्र कसाना बेली भाटी इंदरजीत कसाना जगदीश कुमार सुभाष सिलारपुर सोनू जुनेदपुर सुमित अनिल खटाना सुंदर खटाना गौतम रोहित उदम खटाना संदीप खटाना नरेंद्र खटाना जोगिंदर भरत अवाना संदीप अवाना धर्मपाल स्वामी ठाकुर सुरजन सिंह विपिन दास देवेंद्र सिंह भाटी बबलू भाटी बादल भाटी आदि हजारों किसान मौजूद रहे