दरयाव आदर्श वन्स शिक्षा समिति द्वारा गर्म कपडे व पाठ्य सामग्री का वितरण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : आज दरयाव आदर्श वन्स शिक्षा समिति ने गाँव मिलक लच्छी (Greater Noida West) में झुग्गियों में रहने वाले नौनिहालों को सर्दी की Uniform (Track Suit) का वितरण किया | जिससे की बच्चों को सर्दी में बिना किसी परेशानी के अक्षर ज्ञान कार्यक्रम को निरंतर जारी रखा जा सकें। इससे पहले समिति ने शिक्षार्थियों को पुस्तकें,बैग स्टेशनेरी एवं शिक्षा कीअन्य सामग्रीउपलब्ध करायी थी एवं समिति झुग्गियों में जाकर ही माता पिता एवं नौनिहालों को अक्षरज्ञान सिखा रही है|
समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुरेश नागर ने अक्षर ज्ञान का पाठ पढ़ाते हुए बताया कि यदि हम शिक्षा के प्रति अपनी सोच में परिवर्तन लाएँ और शिक्षा की उपयोगिता के बारे में जानें तो समाज में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है ।जिससे की हर घर में शिक्षा का प्रकाश लाया जा सकता है एवं सुशिक्षित समाज की कल्पना को भी पूरा किया जा सकता है क्योंकि शिक्षित समाज से ही विकसित राष्ट्र की कल्पना को पूरा किया जा सकता है।
किसी भी सशक्त राष्ट्र के निर्माण में मूल्यों एवम आचरण की शिक्षा की विशेष भूमिका और आवश्यकता होती है । इसलिए नई शिक्षा नीति में भी भारतीय मूल्यों को समाविष्ट करने के साथ ही इसमें सार्थक ढंग से पाठ्यक्रमों एवं पाठ्यचर्या के साथ जोड़ने की प्रवृत्तियाँ विकसित की गई है।
देश की श्रेष्ठता तभी सार्थक है जब हर घर शिक्षा का दीप जले इन सभी का समन्वय ही देश को सक्षम बनाएगा।समिति का प्रमुख उद्देश्य योजनाबद्ध ढंग से तथा निरंतर का र्य कर पूर्ण कटिबद्ध होकर अक्षरज्ञान कार्यक्रम को संचालित करना है जिससे की प्रत्येक शिक्षा से वंचित जन को इसका लाभ मिल सकें।
नि:शुल्क यूनीफॉर्म वितरण एवं अक्षरज्ञान कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्य पंकज नागर ,हैपी सिंह रिषभ ,विनोद एवं बाबा खड़क सिंह शामिल रहे।