पंचशील ग्रींस नवरात्रा सेवक दल द्वारा विशाल नवरात्र महोत्सव , कन्या पूजन व हवन का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : माई जगदंबा के आशीर्वाद से पंचशील ग्रींस नवरात्रा सेवक दल द्वारा संचालित पांचवा विशाल नवरात्रा महोत्सव मे पूरी कोविड 19 की दिशा निर्देश के अनुसार और पंचशील ग्रीन 1 के निवासीयो के पूरे सहयोग और एक ही नारा “दो गज दूरी मास्क है जरूरी” को एक दूसरे को पालन करवाया और पूरी सुरक्षा और को ध्यान मे रखते हुए पैकेट वाले फूड स्पेशल हलवा चने का प्रसाद 2000 लोगो तक पूरी सावधानी के साथ और एक परिवार के होने का एहसास और सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का सभी ने निर्वहन किया। और महाआरती, कन्या पूजन, हवन,विशाल भंडारा (लोगो के सहयोग से एक ऐतिहासिक छड का सभी ने अनुभूति की और पूरी व्यवस्था मे अपनी भागीदारी दिखाकर आश्चर्यचकित किया। इसके लिए पंचशील ग्रींस नवरात्रा सेवक दल सभी निवासीयो का हृदय से आभार व्यक्त करता है। की सभी के साथ सब संभव है।
और हमारी पंचशील ग्रींस नवरात्रा सेवक दल की भंडारा टीम ने अपने कुशल अनुशाशान से पूरा भंडारा निवासीयो के सहयोग से मैनेज किया। जिसमे सुरकांत गौर, अनूप, शोभित, अभिनव, हरीश उपदयाय, केशव परिक, मनीष उपदयाय, बंसल जी तथा
कन्या पूजन टीम मे डॉ हेमांग, तारा सिंह जी, रेणु जी, रेखा जी, मीना सिंह जी ने अच्छा मैनेज किया।
इसी प्रकार यज्ञ को सफलपूर्ण मनीष कुमार अवस्थी, पूर्ति अवस्थी, गजेंद्र भाटी, रीना भाटी, संजीव सिंघल परिवार, और कोविद् 19 की 11 पंचशील निवासीयो ने मिलकर संपूर्ण कराया। और पूरी सावधानी का ध्यान रखा गया।