“मिशन शक्ति अभियान” : सेमीनार/वेबीनार का आयोजन, कामकाजी महिला व उद्द्यमी भी हुई शामिल
- ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में औद्योगिक सेक्टरों में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु दूरभाष संख्या-0120-2336046,47,48 एवं 49 तथा WHATSAPP NUMBER 8800203912
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भारी उद्योगों, कार्पोरेट प्रतिष्ठानों एवं व्यापारिक संस्थानों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिये विशेष अभियान दिनांक 17.10.2020 से दिनांक 25.10.2020 तक (मिशन शक्ति) संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। तत्क्रम में आज दिनांक 23.10.2020 को श्री सतीश महाना, मा0 मंत्री औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में मिशन शक्ति पर एक सेमीनार/वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें श्री आलेाक टण्डन, औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अध्यक्ष नौएडा, ग्रेटर नौएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण, श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास तथा उत्तर प्रदेश शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। उक्त सेम.ीनार/वेबीनार में उत्तर प्रदेश के कई कार्यालयों, विभागों, प्राधिकरणों तथा उद्यमियों, इकाईयों विशेष कर महिला उद्यमियों/ इन्टरप्रेन्योर्स द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । उक्त सेम.ीनार/वेबीनार में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों एवं संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों एवं इकाईयों में कार्यरत महिलाओं एवं महिला उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 23.10.2020 को श्री नरेन्द्र भूषण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के स्थानीय उद्यमी संगठनों की सहायता से कार्यस्थलों पर उत्पीडन रोकथाम, लैंगिक समानता एवं महिला कर्मचारियों की सुरक्षा थीम के साथ महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु एक बृहद कार्यक्रम के अन्तर्गत वेबीनार/सेमीनार प्रतिभाग किया गया। जिसमें ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण से श्री दीप चन्द्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री शिव प्रताप शुक्ला, विशेष कार्याधिकारी, श्रीमती मोनिका चतुर्वेदी, उप महाप्रबन्धक, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, विशेष कार्याधिकारी, श्रीमती आराधना, प्रबन्धक, श्रीमती वन्दना राघव, विधि अधिकारी, श्रीमती प्रीति शर्मा, प्रबन्धक वित्त, डी.एम.आई.सी. एवं आई.आई.टी.जी.एन.एल. तथा औद्योगिक इकाईयों/संगठनों की ओर से श्रीमती संघमित्रा सोका, उप महाप्रबन्धक, न्यू हाॅलैण्ड ट्रैक्टर, श्रीमती मन्जुला मिश्रा, जिला अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, श्रीमती ममता ठाकुर, ग्राम शिल्प, गौतमबुद्ध नगर प्रमुख, श्रीमती परिधि लोहानी, निदेशक, टोटल आफिस सल्यूशन, श्रीमती सृष्टि गुप्ता, ई.वी.पी., देव पैक इण्डिया, श्रीमती तान्वी नागपाल, टेक महेन्द्रा, श्रीमती अन्जलि खरे, टेक महेन्द्रा, श्रीमती मनीषा शर्मा, ओप्पो, श्रीमती आस्था गौडिया, ओप्पो, श्रीमती स्वाति शुभम, प्रोडक्शन इन्चार्ज, प्रिया गोल्ड, श्रीमती सुनिता गंजू, सह सचिव, हेड लीगल, होण्डा इण्डिया, श्रीमती साधना राय, लैब केमिस्ट, प्रिया गोल्ड उपस्थित रहे।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण में मिशन शक्ति कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही मै0 एल.जी. इलेक्ट्रानिक्स तथा सेक्टर- इकोटेक-12 में भी महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्राधिकरण के तत्वाधन में अत्यन्त सफलतापूर्वक कार्यक्रम भी आयेजित किये गये ।
- आधुनिक भारत में विशेष कर मेट्रो पाॅलिटन सिटी में महिलाओं, काम काजी महिलाओं में दोहरी भूमिका निभाने के फलस्वरूप उनकी भूमिका समाज, परिवार एवं देश में बहुत ही तेजी से परिवर्तित हो रही है। आधुनिक महिलायें हर क्षेत्र में कन्धे से कन्धा मिलाकर देश के विकास एवं उन्नति में सक्रिय एवं अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रही है। जिसकी वजह से दिन प्रति दिन नये नये परिस्थितियों/चैलेन्जों का सामना करना पड रहा है। जिसके साथ-साथ नयी नयी समस्यायें/परेशानियां भी उत्पन्न होती रहती है। इन सभी समस्याओं से जूझते हुये आधुनिक महिलायें अपने लक्ष्य/गन्तब्य को सफलाता पूर्वक प्राप्त कर रही है।
- मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित सेमीनार/वेबीनार में उपस्थित महिलाओं/काम काजी महिलाओं एवं वर्किग प्रोफेशनल्स द्वारा खुल कर अपने विचार, अनुभव एवं अन्य जानकारियां साझा की गयी। जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वालम्बन, लिंग भेद, पुरूष एवं महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने, व्यक्तिगत स्पेस/प्राइवेसी उपलब्ध कराने, विचारों को स्पष्ट एवं खुलकर व्यक्त करने की आजादी, आर्थिक स्वतन्त्रता, समाजिक स्वतन्त्रता तथा परिवार एवं कार्यालय के साथ सामन्जस्य स्थापित कर जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चायें एवं विचार-विमर्श किये गये।
- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान जो कि शरदीय नवरात्र, 2020 से आरम्भ किया गया है उसे आगामी बासन्तिक नवरात्र, 2021 तक अर्थात आगामी छः माह तक संचलित किया जायेगा।
- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों, संस्थानों से समन्वय स्थापित कर सेमीनार/वेबीनार एवं गोष्ठियां मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत करायी जायेंगी। जिसके लिये समय-समय पर विशेष अभियान भी चलाये जायेंगे। जिसमें समाज के सभी वर्गो की सहभागित भी सुनिश्चित की जायेगी।
- मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आई.आई.टी.जी.एन.एल. के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि आने वाली नयी औद्योगिक भूखण्ड आवंटन योजना में महिला उद्यमियों, कामकाजी महिलाओं हेतु स्वरोजगार/इकाई स्थापित करने हेतु विशेष वरीयता/प्राथमिकता निर्धारित कर योजना निकाली जाये। जिससे कि इस क्षत्र की महिलायें आथिर्क एवं समाजिक रूप से और आत्म निर्भर बन सके। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा महिला उद्यमियों/इकाईयों को आई.आई.टी.जी.एन.एल. की टाउनशिप एवं किये जा रहे विकास कार्यो को देखने के लिये आमत्रित भी किया गया। साथ ही आई.आई.टी.जी.एन.एल. में प्राप्त होने वाली आधुनिक सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।
- कुछ महिला उद्यमियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि कुछ औद्योगिक सेक्टरों में स्ट्रीट लाई की समस्या आ रही है। जिसको मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्राधिकरण द्वारा एल.ई.डी. लाईट लगाने के लिये टेन्डर जारी कर दिया गया है। जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है, जनवरी, 2021 से सभी क्षेत्रों में एल.ई.डी. लाईट लगवा दी जायेंगी ।
- ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में औद्योगिक सेक्टरों में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित हेल्पलाईन सेन्टर में दूरभाष संख्या-0120-2336046,47,48 एवं 49 तथा WHATSAPP NUMBER 8800203912 एवं मित्रा ऐप के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं की जानकारी/विवरण दर्ज करा सकते हैं। जिसका समाधान प्राधिकरण के सम्बन्धित विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में करा दिया जायेगा।