बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रेजियानो के सीईओ के हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
ग्रेटर नोएडा : आज से नौ साल पहले गेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के उद्योग विहार में स्थित इटालियन कंपनी Graziano Trasmissioni के सीईओ ललित किशोर चौधरी की हत्या कंपनी परिसर में पीट-पीट कर कर दी थी।
ह्त्या करने वाले वो बर्खास्त कर्मचारी थे जिन्ही हड़ताल करने पर कंपनी से निकाल दिया गया था। इस मामले में आज जिला कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए 4 यूनियन नेताओं को उम्रकैद, 2 को 3-3 साल और 2 लोगो को 1-1 साल की सजा सुनाई है ।
हालाँकि इस मामले में आरोपी 67 कर्मचारियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है । इस मामले की सुनवाई एडीजे प्रथम कोर्ट में चल रही थी।
24 सितंबर 2008 को फैक्ट्री के कर्मचारियों ने सीईओ के रूम में घुसकर कर उनकी पीट-पीट कर हत्या दी थी।