भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 

ग्रेटर नोएडा : भारतीय जनता पार्टी ग्रेटर नौएडा मण्डल के दो दिवसीय प्रशिक्षण समारोह का आज गेरेटर नौएडा एल्फा-1 के कम्यनिटि सैंटर में समापन हो गया। समापन समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवम वर्तमान साँसद डा० महेश शर्मा ने केन्द्रीय सरकार और उ० प्र० सरकार के पिछले 6 वर्षों के में किये गये विकास कार्यों और गौत्तम बुद्ध नगर में हुए विकास कार्यों की सिलसिले वार विवेचना करते हुए कहा कि ज़िला गौत्तम बुद्ध नगर आने वाले समय में विश्व पटल पर अपनी एक नयी पहचान बनाने जा रहा है। इसी कडी में बोलते हुए एम० एल० सी० शिक्षक सीट के भाजापा प्रत्याशी श्री चंद शर्मा और ज़िला गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष विजय भाटी ने अपने सम्बोधन में वहाँ पर उपस्थित जिला और मण्डल के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए भाजपा की कुशल कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा अपने ज़मीनी स्तर पर काम तरने वाले कार्यकर्ता का ह्रदय से सम्मान करती है और पार्टी चाहती है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिवरों का आयोजन करके अपने कार्यकर्ताओं का स्किल लैवल और उनकी असीम क्षमताओं का विकास करके अन्तोदय के सपने को साकार करते हुए  देश के विकास में अपनी एक अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए नये से नये आयामों की स्थापना कर सकें। यही भाजपा का एक सपना है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ता बन्धुओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके कठिन परिश्रम और और आपकी दूरदर्शिता से  देश को एक नयी दिशा अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में संजय चौहान, गजेन्दर दत्त डाबरा, मीडिया प्रभारी भगवत प्रशाद शर्मा ओमकार गुप्ता अर्पित तिवारी, प्रकाश चौधरी, बिजेन्दर बघेल, रीना त्रिपाठी, गीता सागर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

मुलायम सिंह के खास रहे सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी भाजपा में शामिल हुए
राहुल गाँधी कोरोना संक्रमित हुए, ट्वीट कर दी जानकारी 
भाजपा जनकल्याण सम्मलेन में बताई गयी जनकल्याणकारी योजना 
किसान कामगार मोर्चा संगठन ने दिल्ली में किसानों पर लाठी चार्ज की निंदा की
भाजपा ने 1030 बूथ पर मनाई दीनदयाल उपाध्याय की 106वीं जयंती
नरेंद्र भाटी एडवोकेट बने बसपा दादरी विधानसभा प्रभारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एलान के साथ आचार सहिंता लागू
बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा ने गाँव-गाँव मांगे वोट
नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने किया याद
केक काटकर मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन
स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार से जिला को जोड़ने का सपना साकार करेंगे: नरेन्द्र भाटी डाढ़ा
समाजवादी पार्टी ने की बैठक
सपा-बसपा गठबंधन से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर
फीस माफी को लेकर कांग्रेस और पेरेंट्स का जबरदस्त पर प्रदर्शन
अन्ना हजारे दादरी से दिल्ली आंदोलन की करेगें शुरूआत
पीडीए व्यापारी जन पंचायत का आयोजन